Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Blue Angels Global School में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 जनवरी: ब्लू एंजेल्स ग्लोबल स्कूल चार्मवुड विलेज सूरजकुण्ड में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सांस्कृति कार्यक्रम और सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के वाईस चेयरमैन अमित भडाना, डॉयरेक्टर विजयलक्ष्मी व प्रधानाचार्या एवं विद्यालय के शिक्षको एवं शिक्षिकाओं की उपस्थित रही। कार्यक्रम का आरंभ स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया, जिसमें स्कूल के वाईस चेयरमैन अमित भडाना, डॉयरेक्टर विजय लक्ष्मी व प्रिंसीपल शारदा मुनि सहित सभी शिक्षकों ने पीले फूलों को मां सरस्वती के चित्र पर अर्पित किए।
इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए अमित भडाना ने बसंत पंचमी का महत्व तथा उपयोगिता के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा कि मां सरस्वती कमल पर आसीत होकर यह संदेश देती है कि किसी भी बुरी स्थिति अथवा संगति क्यों ना हो अगर आप चित्त पर नियंत्रण रखकर अपने लक्ष्य की तरफ बढेंग़े तो यह कीचड़ रूपी असंगति एवं विकट समस्या के बीच भी कमल की तरह शोभयामान रहेंगे।
इस मौके पर डॉयरेक्टर विजय लक्ष्मी व प्रिंसीपल शारदा मुनि ने भी अपने-अपने सम्बोधन में बसंत पचंमी के महत्व के बारे में बताया और कहा कि भारत ऋषि-मुनियों का देश है और इस देश में सभी पर्व अपना-अपना अलग महत्व रखते है।
इसके पश्चात स्कूल के छात्र-छात्राओं में से कुछ ने इस दिन पर कविताएं सुनाई एवं अपने-अपने विचार रखे। अंत में वहां उपस्थित प्रधानाचार्य ने बच्चों को शिक्षा के महत्व बताते हुए प्रयत्न करते रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद वितरण किया गया।


Related posts

वार्ड नंबर-32 वीरेंद्र कुमार मखीजा के धुंआधार प्रचार से विरोधी परास्त हुए

Metro Plus

मानव रचना के स्टूडेंट्स को सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार ने दिए सफलता के टिप्स

Metro Plus

अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने मनाई महाराणा प्रताप जी की जयंती

Metro Plus