Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

101 रुपये की लगन भेजकर फिजूलखर्ची रोकने का दिया संदेश

भाजपा नेता राजेश नागर सादगी से करेंगे बेटी आकांक्षा की शादी
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद,15 फरवरी: शादियों में तामझाम और दिखावे पर होने वाले फिजूलखर्ची रोकने की दिशा में भाजपा नेता राजेश नागर ने बड़ा महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंनेे अपनी बेटी आकांक्षा की लगन सगाई में मात्र 101 रुपये भेजकर सादगी का परिचय दिया। इस मौके पर हरियाणा सरकार में केबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद थे। श्री गोयल ने भी हाल ही में अपनी भतीजी की शादी पर 31 जरूरतमंद घरों के बेटियों की शादी करवाई है।
इस अवसर पर विपुल गोयल ने कहा कि बेटियां सबकी साझी होती हैं। हमें बेटियों के सम्मान की चिंता करनी चाहिए न कि अपनी शान शौकत की। उन्होंने कहा कि बेटियेां की शादी पर तामझाम करने के बजाय उस धन से समाज का व बेटी का पक्ष मजबूत करना चाहिए। इस अवसर पर राजेश नागर ने कहा कि वह अपनी बेटी आकांक्षा की 18 फरवरी को शादी कर रहे हैं। इस दिन वह कन्यादान में भी 101 रुपये ही देने वाले हैं और लगन सगाई के लिए भी उन्होंने 101 रुपये ही भेजे हैं। श्री नागर ने कहा कि हम अपनी बेटियों को नाजों से पालते हैं और उनके लिए अच्छे वर व परिवार की उम्मीद करते हैं। लेकिन यह अच्छा वर और परिवार हमें हमारे कर्मों द्वारा ही मिलेगी न कि दिखावा करने से। नागर ने कहा कि वह बेटी की शादी बेहद सादगीपूर्ण रूप से करेंगे।
उन्होंने कहा कि केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने समाज को सादगीपूर्ण तरीके से शादी करने का मार्ग दिखाया है जिससे आने वाले समय में समाज में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह भी निकट भविष्य में 11 बेटियों की शादी करवाकर उनके जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर जेपी नागर, यशपाल नागर, रणबीर चंदीला, रूप सिंह नागर, दहेज विरोधी आन्दोलन के संयोजक वीपी नागर, सुधीर नागर, जिला पार्षद कुंशैलेन्द्र, सुरजीत अधाना, बाबू अधाना, पप्पू सरपंच, प्रताप सरपंच, अशोक सरपंच, उमेद सरपंच, सुधीर सरपंच, अजयवीर सरपंच भतौला, रघुबीर जेलदार, विजयपाल नागर, जीत सिंह एडवोकेट, रमेश नागर, किशन ठाकुर, राजेश तंवर आदि प्रमुख सरदारी मौजूद रही।


Related posts

300 से अधिक लोगों ने नि:शुल्क जांच शिविर लाभ उठाया: राजेश भाटिया

Metro Plus

विधायक राजेश नागर ने अधिकारियों को लिया आड़े हाथों, अब तिगांव में बुनियादी सुविधाओं की टाइम लाइन तय!

Metro Plus

Homerton Grammar School में सोशल मीडिया के बढ़ते दुष्प्रभावों से बचाव को लेकर कार्यशाला आयोजित

Metro Plus