Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

महिला दिवस पर सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के लिए छात्राओं ने किया रक्तदान

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 मार्च: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फरीदाबाद पुलिस, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद और दक्ष फाउंडेशन द्वारा महिला कॉलेज सैक्टर-16 फरीदाबाद में रक्तदान शिविर लगाया गया। श्रीमती मोना सिंह (CJM) सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। शिविर का उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ0 भगवती राजपूत, CA तरुण गुप्ता, प्रधान रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट, प्रवेश कंसल निदेशक दक्ष फाउंडेशन, इंस्पेक्टर सविता रानी प्रबंधक महिला थाना सैक्टर-16, इंस्पेक्टर इंदुबाला प्रबंधक महिला थाना बल्लभगढ़,  डॉ0 MP सिंह व ट्रैफिक ताऊ ASI वीरेंद्र सिंह, एच.एल. भूटानी, आर.एस. वर्मा, सुभाष कुमार और महेंद्र मेहतानी  की उपस्थिति में हुआ । शिविर में रक्तदान के लिए 318 छात्राओं ने नामांकन किया। HB और वजन कम होने के कारण केवल 40 छात्राएं ही रक्तदान कर सकी, बाकी सभी छात्राओं को एनीमिया की काउंसलिंग की गई।


Related posts

Modern Delhi Public School staged a Musical Presentation Namami Gange

Metro Plus

एनआईटी-5 स्थित दुर्गा मंदिर में योग शिविर का आयोजन किया गया

Metro Plus

रोटरी क्लब इंडस्ट्रीयल टाऊन ने लगाया विशाल रक्तदान शिविर

Metro Plus