Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

LED घोटाले में संलिप्त अधिकारियों को जेल भेजे सरकार : विकास चौधरी

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने हरियाणा शहरी निकाय विभाग की कार्यशैली पर लगाए सवालिया निशान
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 मार्च: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास चौधरी ने हरियाणा शहरी निकाय विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की शह पर अधिकारी जनता की खून-पसीने की गाढ़ी कमाई को डकारने में लगे हुए है। हरियाणा शहरी निकाय विभाग ने जहां फरीदाबाद शहर के 5400 स्ट्रीट लाइट खंभों पर सोडियम लाइट हटाकर एलईडी लाइट लगाने को लेकर एक कंपनी को 235 करोड़ का ठेका देना तय किया था वहीं निगम ने यही कार्य राजस्थान इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड को 150 करोड़ में देने का ऑफर दिया, जिससे दोनों विभागों में आपसी पत्राचार के चलते 85 करोड़ का यह घोटाला सामने आया। हालांकि बाद में सरकार ने आनन-फानन में यू टर्न लेते हुए कंपनी का ठेका रद्द करने की बात कहकर एक और घोटाले को दबाने का काम किया है।
श्री चौधरी ने सैक्टर-9 स्थित अपने कार्यालय पर बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि इस पूरे घोटाले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और जो-जो अधिकारी इस मामले में शामिल है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह तो ऑन रिकार्ड है कि एक विभाग एक काम को 235 करोड़ में करवाने के लिए कंपनी को ठेका देता है वहीं दूसरा विभाग उसी कार्य को 150 करोड़ में करवाता है, इससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री की नाक के नीचे प्रदेश में लगातार घोटाले हो रहे है और उनका इस तरह के मामलों पर चुप्पी साधना उनका भ्रष्टाचारी चेहरा उजागर करता है। उन्होंने कहा कि यह तो केवल फरीदाबाद की बात है, अगर पूरे प्रदेश के जिलों में जांच की जाए तो ऐसे दर्जनों घोटाले सामने जाएंगे क्योंकि इसी कंपनी को फरीदाबाद की दर पर करनाल और सोनीपत में भी एलईडी लाईट बदलने का ठेका दिया है वहीं इस कंपनी को रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र व हिसार में भी ठेका लेने की होड़ में सबसे आगे है इसलिए पूरे प्रदेश से इस कंपनी के ठेकों को रद्द किया जाए और इसकी उच्चस्तरीय जांच कराकर भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भेजा जाए।
इस अवसर पर विकास चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ईमानदारी के नाम पर भ्रष्टाचार कर रही है, इससे पूर्व भी चाहे दवा घोटाला हो, या फरीदाबाद में सीएलयू घोटाला हो, सरकार ने कार्यवाही के नाम पर केवल लीपापोती करने का काम किया है। उन्होंने चेताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा की जनता की गाढ़ी कमाई को यूं लूटने नहीं देगी और भाजपा सरकार ने अगर जल्द ही घोटालों में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो कांग्रेस कार्यकर्ता इन मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जनांदोलन छेड़ेगी।
इस मौके पर ब्रह्मप्रकाश गोयल, रोहताश सौरोत, कपिल भड़ाना, मौसिन खान आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।


Related posts

जुआ खेलते कितने आरोपियों को थाना धौज की टीम ने किया गिरफ्तार? देखें!

Metro Plus

वार्ड का पहरेदार बनकर कार्य करेंगे रोहित सिंगला: लखन सिंगला

Metro Plus

Blood के लिए अब नहीं भटकना पड़ेगा इधर-उधर, Rotary और JC Boss YMCA ने की पहल

Metro Plus