Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

अनीता शर्मा ने किया सिलाई सेंटर का उद्वघाटन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 मार्च:  शिवाजी नगर, सेक्टर-22 में श्री हरि मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा महिला मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रीति शाह की निगरानी में एक सिलाई सेन्टर खोला गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनिता शर्मा ने शिरकत कर सेंटर का उद्वघाटन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनिता शर्मा ने कहा कि मैं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भरपूर प्रयास करती रहूंगी। इसी कड़ी में से सैंटर खोला गया हैं जहां गरीब व जरूरतमंद परिवार की महिलाएं आकर सिलाई सीख अपना जीवन यापन कर सकती हैं। अनीता शर्मा ने कहा कि सशक्त नारी सशक्त भाजपा सशक्त देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का नारा हैं जिसको क्रियान्वित करने के लिए भाजपा काम कर रही है।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की सीमा धनकड़, अनुराधा, ज्योति कपूर, राजू बेदी, उमेश कुंडू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।


Related posts

विद्यासागर इंटरनेलशनल स्कूल के छात्रों ने सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में फेस पेंटिंग में बाजी मारी

Metro Plus

गौकशी के कलंक को लेकर मेवात का नाम है बदनाम, पुलिस ने जहटाना गांव से बरामद की 17 गायें

Metro Plus

संतोष हॉस्पिटल द्वारा आयोजित सीनियर सिटीजन मेडीकल कैंप में की गई बुजुर्गों की स्वास्थ्य संबंधी जांच।

Metro Plus