मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 29 मार्च: कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल की खेल प्रतियोगिताओं एवं अन्य क्षेत्रिय गतिविधिओं में विजेताओं के उत्साहवर्धन हेतु नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। कुंदन ग्रीन वैली ने विगत् तीन वर्षो से लगातार फेंसिंग में अन्र्तराज्य विजेता ट्रॉफी हासिल की है जिसमें छात्रों ने विभिन्न आयु वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक मैडल लिए है। इनमें दीपिका, गुंजन, टीशा, प्रिया चौहान, चंचल, अंकिता,नकुल, गौरव, दीपक, प्रज्ञा आदि छात्रों ने अनेक मैडल प्राप्त किये है।
कुंदन ग्रीन वैली के छात्र मनीष नरवाल ने पैरा वल्र्ड कप बैंकॉक में शूटिंग में गोल्ड मैडल हासिल किया। उन्हें प्रोत्साहित करते हुए नकद पुरस्कार के साथ- साथ मुफ्त विद्यालय शिक्षा का प्रबंध किया गया है। शूटिंग में ही ग्रीन वैली के अन्य छात्र शिखा नरवाल, दीक्षा आदि अन्य छात्र छात्राओं ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अनेक मैडल अर्जित किये है। इन्हे राज्य सरकार से नकद पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है।
कुंदन ग्रीन वैली स्कूल ने एक साथ कई खेलों में समय-समय पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जिसके अंतर्गत विद्यालय की छात्रा पूजा शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया।
खेलों की इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए कुंदन ग्रीन वैली के छात्रों ने समय- समय पर कबड्डी में भी सराहनीय प्रदर्शन किया है। इसके तहत विद्यालय की टीम ने गोवा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में अंडर-14 तथा अंडर-19 में गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। कुंदन ग्रीन वैली की प्रबंधन समिति द्वारा राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन प्रकार के खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन के लिए छात्रवृति प्रदान की जाती है ताकि वे अपने खेल को उच्च स्तर तक ले जा सके।
विगत् कई वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में भी कुंदन ग्रीन वैली के छात्र-छात्राओं ने अपना लोहा मनवाया है। विगत् वर्ष ग्रीन वैली के दो छात्र जी-मेन्स में चयनित हुए है एवं छात्रों जैसे पुष्कर मुदगिल, वर्षा, वंदना, हिमांशी, हिमानी चौहान, केशव मित्तल, प्रीती पांडे, योगिता सिंह आदि छात्रों ने उच्च अंक प्राप्त किये है। जिसमें केशव मित्तल ने एकाउंट्स विषय में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतिवर्ष मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के डॉयरेक्टर भारत भूषण शर्मा द्वारा मुफ्त पद्य पिस्टक वितरित किया जाता है। विगत वर्ष इस वितरण कार्यक्रम में एस.के. शर्मा, जागृति झा, संदीप शर्मा, आरती पाठक, नीलम झा, हेमा सहगल, आर.के. नागर, दिलीप आदि शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे। वर्तमान समय में शिक्षा क्षेत्र में स्त्रीयों की भूमिका को देखते हुए कुंदन ग्रीन स्कूल के डॉयरेक्टर भारत भूषण ने एक अनूठी पहल की है जिसके तहत कन्या शिक्षा को प्रोत्साहित करते हुए 21 छात्राओं के लिए मुफ्त विद्यालयी शिक्षा का शुभारंभ किया गया है।
इसमें छात्राओं को पहली से 12वीं कक्षा तक नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई है। इस सत्र में इस योजना के अंतर्गत छात्राओं का दाखिला ले लिया गया है। इस अभुतपुर्व प्रयास से कन्या शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा एवं साधनहीन कन्याओं को इस योजना का समुचित लाभ मिल सकेगा। शिक्षा के चैत्र में यह प्रयास सराहनीय है।
वर्तमान परिदृश्य में बल्लबगढ़ क्षेत्र के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में कुंदन ग्रीन वैली स्कूल अग्रणी की भूमिका निभा रहा है। अपने स्थापना वर्ष से लेकर अबतक कुंदन ग्रीन वैली का ध्येय छात्रों का किसी एक क्षेत्र में नहीं अपितु सर्वागीण विकास रहा है।
कुंदन ग्रीन वैली में शिक्षा एवं खेलों के साथ-साथ नैतिक मूल्यों के संवर्धन हेतु अनेक कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता रहा है। छात्रों को समय-समय पर नैतिक मूल्यों से सम्बंधित क्रिया-कलाप में सहभागी बनाकर उनके नैतिक मूल्य का विकास किया जाता है जिससे समाज को एक अच्छा नागरिक मिल सके। इन प्रयासों से ये साबित होता है की कुंदन ग्रीन वैली स्कूल अपने सामाजिक दायित्व का कितनी कुशलता से निर्वाह कर रहा है।
कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में शिक्षा के लिए आधुनिक उपकरणों की मदद ली जाती है। यहां कक्षा नर्सरी से बड़े स्तर तक की कक्षाओं में शिक्षण के साथ-साथ बच्चों की रुचि का भी विशेष ध्यान रखा जाता है तथा उसे और निखारने का कार्य किया जाता है।
एक अच्छा पुस्तकालय किसी भी विद्यालय का ह्रदय होता है। कुंदन ग्रीन वैली के पुस्तकालय में शिक्षा व् पाठ्यक्रम से जुड़ी पुस्तकों के साथ बच्चों के नैतिक व सामजिक विकास के लिए भी पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती है जिनका अध्ययन कर छात्र-छात्रायें अपने रिक्त समय का सदुपयोग कर सकते है।
कुंदन ग्रीन वैली के छात्र-छात्राओं ने अंर्तविद्यालय के अलावा अन्य विद्यालयों की खेल प्रतियोगिताओ में भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। इसमें अलग शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों ने भी विद्यालय के छात्रों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।
कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में समय-समय पर विभिन्न रैलियों का आयोजन किया जाता रहा है जैसे वृक्ष बचाओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सुरक्षा समाज में सम्मानता, स्वच्छ भारत अभियान, प्रदुषण से मुक्ति इत्यादि। इनके माध्यम से हमारे समाज में एक नवचेतना का विकास होता रहा है तथा समाज अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होता है।