Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादहरियाणा

2018 के लिए जियो ने लॉन्च किया स्पेशल क्रिकेट पैक मिलेगा 102 जिबी डेटा

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद,6अप्रैल: भारत में क्रिकेट किसी महापर्व से कम नहीं वल्र्ड कप हो या आईपीएल सीरीज लोगों की दीवानगी देखते बनते है। भारत के सबसे बडे क्रिकेट इवेंट आईपीएल 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल से होने वाली है। जो 27 मई तक चलेगा यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो आईपीएल सीरीज के लिए स्पेशल पैक लेकर आई है। क्रिकेट सीजन की शुरूआत होने के साथ ही कंपनी ने खास रिलायंस जियो के यूजर्स के लिए स्पेशल क्रिकेट सीजन पैक पेश किया है।
इस स्पेशल पैक के साथ क्रिकेट फैन आसानी से अपने स्मार्ट फोन पर कहीं भी आईपीएल मैच का मजा ले सकेंगे। 51 दिनों तक चलने वाले आईपीएल 2018 के लिए यह स्पेशल पैक मान्य होगा। इस स्पेशल क्रिकेट सीजन पैक की कीमत 251 रुपए हैं। जिसमें यूजर्स को 51 दिन तक 102 जिबी का 4जी डेटा मिलेगा। कंपनी के अनुसार देश में किसी नेटवर्क कंपनी द्वारा शुरू किया गया है। यह पहला इन्टरनेट पैक है। जो किसी स्पेशल इवेंट को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह पैक पेश किया गया है,ताकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और विडियो अपनी सुविधानुसार कहीं भी देख सकें। इसके साथ ही जियो यूजर्स सभी 60 मैच को अपने मोबाइल स्क्रीन पर देख सकेंगे।


Related posts

कृष्णपाल गुर्जर ने राजस्थानी समाज को बताया सामाजिक और व्यापारिक क्षेत्र में सबसे आगे

Metro Plus

टाईम क्रिकेट क्लब और टाटा हिताची क्लब के बीच हुआ महामुकाबला।

Metro Plus

जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने फरीदाबाद टूल्स एंड हार्डवेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर मनाई होली।

Metro Plus