मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फ़रीदाबाद, 7 अप्रैल: हरियाणा की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के चुनावों में विवेक कुमार@ बॉबी रावत प्रधान पद के लिए चुने गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा के पति अश्वनी त्रिखा को हराकर यह महत्वपूर्ण चुनाव जीता है। बॉबी रावत निवर्तमान प्रधान संजीव चौधरी के खेमे से हैं और दिवंगत संजय रावत के छोटे भाई हैं। काबिलेगौर रहे कि संजय रावत भी जिला बार एसोसिएशन के प्रधान रह चुके हैं। इस चुनाव में विधायक मूलचंद शर्मा समर्थित शिवदत्त वशिष्ठ तीसरे स्थान पर रहे हैं। यहां यह भी ध्यान रहे कि बॉबी रावत युवा कांग्रेस के जिला प्रधान भी रह चुके है।
गौरतलब है कि विधायक सीमा त्रिखा का पति होने तथा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के ग्रुप से होने के कारण प्रधान पद के लिए दोबारा से किस्मत आजमा रहे अश्वनी त्रिखा का यह चुनाव राजनैतिक रूप ले चुका था और काफी दिलचस्प बना हुआ था।
अश्वनी त्रिखा को हराने के लिए उन्हीं की पार्टी भाजपा के भी कई राजनैतिक दिग्गज जोर-शोर से लगे हुए थे। वहीं सीमा त्रिखा के राजनैतिक दुश्मन एवं पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप ने सक्रिय हो इस चुनाव में बॉबी रावत को अपना खुला समर्थन दिया हुआ था।उन्होंने बार के इस चुनाव को पंजाबी-नॉन पंजाबी का बताते हुए कहा था कि बार एसोसिएशन के इस चुनाव के दूरगामी परिणाम होंगे। जो भी हो, आखिरकार महेंद्र प्रताप ने अपनी राजनैतिक सूझबूझ से अपने राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी अश्वनी त्रिखा को हरवाकर विधानसभा चुनावों में हुई अपनी हार का बदला ले ही लिया। यही कारण रहा कि अश्वनी त्रिखा एक बार फिर से बार एसोसिएशन के प्रधान पद का यह चुनाव दोबारा से हार गए जिसके कई राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं।
बार एसोसिएशन के इन चुनावों में बॉबी रावत गुट से ही सचिव पद पर जोगिंद्र रावत तथा संयुक्त सचिव पद पर कुलदीप चंदीला ने जीत हासिल की है। जबकि अश्वनी त्रिखा गुट से कोषाध्यक्ष विक्की सिंह भामला, अभिषेक गोस्वामी अतिरिक्त सचिव व विरेंदर कुमार भाटी उपाध्यक्ष के पद पर जीते हैं। भीष्म नारायण को पहले ही कार्यकारी सदस्य निर्विरोध चुन लिया जा चुका था। जबकि टीका डागर वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा मुकेश कुमार वर्मा वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ के पेनल से चुनाव जीते हैं।
बॉबी रावत को बार एसोसिएशन का प्रधान चुने जाने पर संजीव चौधरी ग्रुप में काफी खुशी का माहौल है। अधिवक्ता राजकुमार भाटी ने बॉबी रावत को प्रधान बनने पर मुबारकबाद दी है।