Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

सवर्णों के भारत बंद के दौरान बिहार बवाल आरा में चलीं गोलियां

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10अप्रैल:सवर्णों के दो अप्रैल को दलितों के भारत बंद के खिलाफ आज सवर्णों की तरफ से कथित भारत बंद का एलान किया गया है। इस भारत बंद को सोशल मीडिया के जरिए बुलाया गया है। कोई एक संगठन या नेता इसकी अगुवाई नहीं कर रहा है। दो अप्रैल के दलितों भारत बंद के दौरान एम०पी०ए० यूपी राजस्थान समेत कई जगहों पर जमकर हिंसा हुई थी।
इस हिंसा में अलग-अलग जगहों पर करीब 10 लोगों की जान चली गई थी। इसलिए सोशल मीडिया पर बुलाए गए। इस भारत बंद को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद है। ताकि पहले जैसी हिंसा न हो। पुलिस ने किया लाठीचार्ज इस कथित बंद के मद्देनजर गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट भेजा है। गृहमंत्रालय की एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि अगर हिंसा तो इसके लिए सीधे डीएम और एसपी जिम्मेदार होंगे। एमपीए यूपी और राजस्थान को खास सतर्क रहने के लिए कहा गया है। मध्य प्रदेश के भिंड में क्रफ्यू लगा है। इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगाई गई है। एमपी के कई जिले में धारा 144 लागू है। राजस्थान के जयपुर में भी धारा 144 लागू है और आधी रात से इंटरनेट सेवा बंद पर रोक लगा दी गई है। बंद की वजह से ज्यादातर स्कूल नहीं खुलेंगे। वहीं झालावाड़ में बंद को प्रशासन ने भ्रामक बताया है। यूपी के मेरठ जोन के 6 जिलों में हाई अलर्ट है। गाजियाबाद, इलाहाबाद में धारा 144 लागू है ,तो वहीं सहारनपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। फिरोजाबाद में पहली से 9वीं कक्षा तक के स्कूल को बंद किया गया है।


Related posts

SSB अस्पताल ने 80 वर्षीय विदेशी मरीज की सर्जरी कर दिया नया जीवन!

Metro Plus

फरीदाबाद क्षेत्र को सही मायनों मेें स्मार्ट विधानसभा बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा: लखन सिंगला

Metro Plus

मूलचंद शर्मा ने आखिर क्यों बोला कि कांग्रेस पार्टी की दुकान बंद हो चुकी है?

Metro Plus