Metro Plus News
Sportsफरीदाबादहरियाणा

फ्रीस्टाइल मे सुशील कुमार और राहुल अवारे ने जीते स्वर्ण पदक

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12अप्रैल: भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों का आठवां दिन भारत के लिए पूरी तरह कुश्तीमय हो गया। जहां पुरुष वर्ग में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और राहुल अवारे ने फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। तो महिला वर्ग में बबीता फोगाट और किरण ने क्रमशरू रजत और कांस्य पदक जीता। इसी के साथ ही खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या 29 हो गई है। इसमें 14 स्वर्ण 6 रजत और 9 कांस्य पदक शामिल हैं। वहीं शूटिंग में तेजस्विनी सावंत ने भारत को रजत पदक दिलाया। तो कुश्ती में भारत का दिन का खाता खोलते हुए महिला वर्ग में बबीता फोगाट ने भी 53 किग्रा० वर्ग में रजत पदक दिला दिया। राहुल अवारे के स्वर्ण पर कब्जा करने के बाद अब सुशील कुमार सोने की लड़ाई लड़ेंगे। आठवें दिन पूरी तरह से कुश्तीमय हो गया। ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने 74 किग्रा० फ्री स्टाइल वर्ग में रूस से जोहानेस बोथा को 10.0 से बुरी तरह से रौंद दिया। तो वहींं राहुल अवारे ने 57 किग्रा० वर्ग में कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को मात दी। महाराष्ट्र के राहुल ने स्टीवन ताकाहाशी को 15.7 से मात देकर जीत हासिल की। वहीं महिला वर्ग में बबीता फोगाट ने फ्री स्टाइल स्पर्धा के 53 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में कनाडा की डियाना वीकर को 5.2 से मात देकर स्वर्ण पदक जीता। तो इसी वर्ग में ही किरण ने मॉरिशस की कातुओस्किया परिधावेन को 10.0 से पराजित कर कांस्य पदक कब्जा तेजस्विनी सावंत ने 50 मी राइफल प्रोन वर्ग में कुल 6189 का स्कोर करते हुए रजत पदक पर कब्जा किया। इस वर्ग का स्वर्ण सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे विलेसो ने जीता। भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और रुत्विका गाडे ने महिला एकल वर्ग के कार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने स्थानीय खिलाड़ी सुआन यु वेंडी चेन को 21.15, 21.9 और रुत्विका ने सिंगापुर की जिन मिनओ को 21.10,21.23,21.10 से हराया। वहीं पुरुष वर्ग में भारत के शीर्ष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने भी श्रीलंका के निलुका करुणा रत्ने को 21.10, 21.10 से मात देकर कार्टर फाइनल में जगह बना ली। इसके अलावा प्रणॉय ने ऑस्ट्रेलिया के एंथोनी को 21.18, 21.11 से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई। मिक्स्ड डबल्स वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और सात्विक रंकी रेड्डी ने कनाडा की क्रिस्टिन साई और नयल याकुर को 21.10, 21.7 से जीत अगले दौर का टिकट कटाया। मनिका बत्रा और मौमा दास ने टेबल टेनिस के सिंगल्स वर्ग के कार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं मधुरिका पाटकर प्री कार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं। मनिका ने प्री कार्टर में आस्ट्रेलिया की ट्रेसी फेंग को 4.1 से मात दी। वहीं मधुरिका को प्री कार्टर फाइनल में इंग्लैंड की केली सिबले ने 4.2 से हराया।


Related posts

…..जब DC जितेन्द्र यादव ने स्वयं अपने हाथों में उठाई कस्सी और छेड़ दिया सफाई अभियान!

Metro Plus

शील मधुर ने फरीदाबाद सहित एनसीआर में प्रदूषण पर रोक लगाने का बीड़ा उठाया

Metro Plus

Rotary Club Grace द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में अरावली हिल्स MVN ने अंतर स्कूल प्रतियोगिता में मारी बाजी

Metro Plus