Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

पंजाबी गायक व मॉडल परमीश वर्मा को गोली मारी गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
मोहाली, 14 अप्रैल: पंजाबी गायक और मॉडल परमीश वर्मा को यहां सेक्टर 91 में कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका मोहाली के फोर्टिस हास्पिटल में इलाज चल रहा है और हालत फिलहाल ख़तरे से बाहर बताई जा रही है। घटना शुक्रवार देर रात हुई। गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह ढाहां ने यह हमला करने का दावा किया है। बताया जाता है कि परमीश वर्मा देर रात चंडीगढ़ के एलांते मॉल से मोहाली के सेक्टर 91 स्थित अपने घर पहुुंचे। घर पहुंचने के बाद उन्होंने अपने बॉडीगार्ड को उसके घर भेज दिया। बॉडीगार्ड के जो के कुछ देर बाद ही परमीश पर हमला हो गया। कुछ अज्ञात लोगों ने परमीश पर गोलियां चला दीं। इससे परमीश घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। परमीश को तुरंत मोहाली के फोर्टिस हास्पिटल ले जाया गया। बताया जाता है कि उनको गोलियां पैर पर लगी है और फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है। एसएसपी कुलदीप चहल के अनुसार अज्ञात आरोपियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। उधर गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह ढाहां ने फेसबुक पर पोस्ट कर पंजाबी गायक परमीश वर्मा पर गोली चलाने की जिम्मेदरी ली है। इसके बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस मामले की इस एंगल से भी जांच कर रही है।


Related posts

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नवनिर्वाचित सरपंच को दी बधाई

Metro Plus

सतीश फौगाट ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को हाईकोर्ट में घसीटा।

Metro Plus

सांगवान जातिवाद व नफरत का जहर घोल रहे है: जगदीश भाटिया

Metro Plus