Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

हरियाणा के राज्यपाल ने दिग्गजों को मानव रचना उत्कृष्टता पुरस्कार-2018 से किया सम्मानित

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद,14 अप्रैल: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में मानव रचना उत्कृष्टा पुरस्कार का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले दिग्गजों को सम्मानित किया। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक डॉ० ओपी भल्ला की श्रेष्ठ विरासत को आगे बढ़ाने के लिए यह अवॉड्र्स आयोजित किए गए। उन्होंने हमेशा से गुणवत्ता शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम किया।
एमआरईए-2018 के इस खास मौके पर माननीय राज्यपाल ने आठ दिग्गजों को मानव रचना उत्कृष्टता अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान संस्थान की संरक्षिता सत्या भल्ला, अध्यक्ष डॉ० प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ० अमित भल्ला, एमआरईआई के वी.पी. डॉ० संजय श्रीवास्तव, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ० एनसी वाधवा, पद्मश्री डॉ० प्रीतम सिंह समेत कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर अपने स्वागत भाषण में डॉ० संजय श्रीवास्तव ने मानवीय संवेदनाओं के प्रतीक परम आदरणीय प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी और बाकी सभी अतिथिगणों का मानव रचना उत्कृष्टता सम्मान समारोह 2018 में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि उन्होंने पिछले साल भी मानव रचना उत्कृष्टना सम्मान से पांच लोगों को सम्मानित किया था। इस बार उन्होंने आठ लोगों को सम्मानित किया है, उन्होंने उम्मीद जताई की अगले साल भी वही इन अवॉड्र्स में हिस्सा लेंगे। उनका मानना है कि अगर कोई भी व्यक्ति तीन बार एक काम कर लेता है तो वह उसमें सफल हो जाता है। उन्होंने कहा कि हर किसी की जिंदगी में इन चार शब्दों आस्था, आत्मयता, आध्यात्मिकता, आत्म संयम की बहुत महत्वता है।
इस खास मौके पर मानव रचना की संरक्षिका सत्या भल्ला ने कहा कि 1997 में फाउंडर विजनरी डॉ० ओपी भल्ला ने एक पौधा लगाया था, जोकि एक विशाल वृक्ष बन गया है। उम्मीद करते हैं कि इसी तरह मानव रचना शैक्षणिक संस्थान का नाम और आगे बढ़ता रहेगा।


Related posts

जितेंद्र यादव का दावा जिले में ऑक्सीजन और वैंटीलेटर पर कोई केस नहीं है

Metro Plus

अब पार्षद भी होंगे बारहवीं पास

Metro Plus

जेल कम्प्यूटराईजेशन होने से काम में पारदर्शिता आती है: सुधीर चौधरी

Metro Plus