Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

इनैलो और बसपा नेताओं ने एक दूसरे को लडडू खिलाकर जश्न मनाया व बधाई दी।

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद:20अप्रैल:आज जिला इनैलो कार्यालय सेक्टर-11 फरीदाबाद जिला अध्यक्ष चौ देवेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी की मीटिंग इण्डियन नेशनल लोकदल पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का समझौता होने की खुशी में पार्टी सुप्रीमो चौ ओमप्रकाश चौटाला,चौ अजय सिंह चौटाला, चौ अभय सिंह चौटाला, को व बसपा की सुप्रीमों बहन कुमारी मायावती जी व बसपा प्रदेश प्रभारी डा० मेघराज जी का धन्यवाद किया।
इस मौके पर बसपा के जोन प्रभारी श्री मनोज चौधरी बसपा के जिला अध्यक्ष श्री रतिराम जी व बसपा के बखल विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनजीत चौधरी भी उपस्थित रहे। सबसे पहले इनैलो जिला अध्यक्ष चौ देवेन्द्र सिंह चौहान ने बसपा के नेताओं का इनैलो जिला कार्यालय पहुंचने पर बसपा नेताओं का पार्टी की तरफ से स्वागत किया। तथा उन्होंने इनैलो पार्टी जी तरफ से विश्वास दिलाया कि यह दो पार्टियों का गठबंधन दो दिलों का मिलन है। आज से दोनों पार्टियों के सुख और दु:ख सांझे हैं। इस मौके पर दोनों पार्टियों के नेताओं ने एक दूसरे को को लडडू खिलाकर भी बधाई दी।
इस मौके पर चौ देवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि जब-जब इण्डियन नेशनल लोकदल पार्टी का चाहे बसपा हो या भाजपा हो जिससे भी समझौता हुआ है तब-तब प्रदेश में चुनाव के परिणाम में इनैलो पार्टी को जीत हासिल हुई है। चाहे 1977,1987,1989, 1998 तथा1999 हो। एक बार फिर 1987 वाला इतिहास दोहराया जाएगा और लोकसभा में सभी 10 सीट तथा विधानसभा में सभी 90 सीटों परजीत हासिल करके इनैलो व बसपा द्वारा खुद अपना 1987 वाला रिकॉर्ड तोडने का काम किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया। कि आप लोगों के बीच जाएं और इनैलो और बसपा के गठबंधन के फायदे बताएं।
इस मौके पर बसपा के प्रभारी श्री मनोज चौधरी तथा बसपा के जिला अध्यक्ष श्री रतिराम जी ने भी इनैलो पार्टी के कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि बसपा पार्टी का कार्यकर्ता इनैलो पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा और गठबंधन को सत्ता में लाने का काम करेगा।
इस मौके पर रूपचन्द लांबा, पवन रावत,अरविन्द भारद्वाज, ललित बंसल, प्रेम सिंह , जगजीत कौर, रामजीत भाटी, अमरन रावत, अरविन्द सरदाना, रवीन्द्र पाराशर, नरेन्द्र अत्री ,ठाकुर उमेश भाटी,सुरेश मोर धर्मपाल सिंह, दलाल विष्णु सूद, रामशरण रौतेला, रिया सुदीन, हनुमान सिंह खींची, ठाकुर राजा राम जी, आर भाना, रणवीर चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार, प्रदीप चौधरी, अमर दलाल,राजेन्द्र ढाका, शेर सिंह डागर, राजू मोर, राजू सोलंकी, जीत सिंह डागर, मा रामसरूप ,श्योरा मा, अमी चन्द, टिंकू शर्मा, शमशेरशर्मा, जगदीश भाटी, बेगराज नागर, रमेश चौहान, दीपक दलाल, अजय श्योरा, जितेन्द्र चौधरी, धर्मवीर तेजपाल,चमन लाल, मोनू डागर, सतीश रेढू, राजू छपरौला, सोनू तेवतिया, भजनलाल मांडा ,इत्यादि मौजूद रहे।


Related posts

गोल्फ टूर्नामेंट में महेंद्र बब्बर की टीम रही ग्रुप विनर

Metro Plus

सीमा त्रिखा ने नेहरू ग्राउंड में 22 लाख रूपये की लागत से बनने वाली आरएमसी रोड़ की शुरूआत की

Metro Plus

नरेंद्र मोदी को पुन: पीएम बनाने के लिए कमल के फूल पर बटन दबाएं: जेटली

Metro Plus