Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

दिव्यांगों को कृत्रिम पैर देने के लिए डीपीएस स्कूल के छात्रों ने लगाई जम्प

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद ,26 अप्रैल: दिव्यांगों को कृत्रिम पैर देने के लिए सेक्टर-81 स्थित डी पी एस स्कूल जम्प फॉर हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदित्य बिरला ग्रुप की तरफ से चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रति 10 हजार जम्प पर एक व्यक्ति को कृत्रिम पैर लगाया जाता है। इसी के तहत आदित्य बिरला ग्रुप के प्रतिनिधि की मौजूदगी में डीपीएस स्कूल के 2750 बच्चों ने जम्प लगाई। प्रत्येक बच्चे ने 60 बार जम्प किया । इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल श्रीमती सुरजीत खन्ना सहित सभी अध्यापकों ने भी शिरकत की। जम्प इवेंट से पहले बच्चों को कृत्रिम पैर के साथ माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली पर्वता रोही अरूणिमा सिन्हा पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई। कि किस तरह हौंसलों के दम पर मुश्किलों से जीता जा सकता है। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सुरजीत खन्ना ने कहा कि जम्प करना बच्चों की सेहत के लिए लाभदायक है तो साथ ही बच्चों के जम्प करने से अगर किसी ज़रूरतमंद को नई ङ्क्षजदगी मिलती है। तो ये बेहद अच्छा अभियान है और डीपीएस स्कूल हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि हमारा छोटा सा योगदान किसी की ङ्क्षजदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है और इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों को देश के लिए कुछ अच्छे कार्य करने के संस्कार भी मिलते हैं ।


Related posts

Delhi Scholars International School में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की और भी ध्यान दिया जा रहा है: जसलीन कौर

Metro Plus

बडख़ल झील में बरसात शुरू होने से पहले भर दिया जाएगा पानी? देखें!

Metro Plus

महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 21वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 23-24 अक्टूबर को।

Metro Plus