मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
पलवल, 28 अप्रैल: पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपूंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने एस वी एन स्कूल झॉवर नगर पलवल में 23 अप्रैल से चल रहे सडक सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत स्कूल के सैकड़ो बच्चों और अध्यापकों को जागरूक किया। उन्होने बताया कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की मुख्य वजह लोगों द्वारा सड़क यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा उपायों की अनदेखी है। गलत दिशा में गाड़ी चलाना सड़क सुरक्षा नियमों और उपायों में कमी, तेज गति,नशे में गाड़ी चलाने आदि के कारण सड़क दुर्घटनाओं के बारे में हम हमेशा खबरों या अपने दोस्तों के द्वारा में सुनते हैं। रोज के सड़क हादसों की संख्या को घटाने के लिये उनकी सुरक्षा के लिये सभी सड़क का इस्तेमाल करने वालों के लिये सरकार ने विभिन्न प्रकार के सड़क यातायात और सड़क सुरक्षा नियम बनाये हैं।
हमें उन सभी नियमों और नियंत्रकों का पालन करना चाहिये। जैसे रक्षात्मक चालन की क्रिया ,सुरक्षा उपायों का इस्तेमाल, गति सीमा को ठीक बनायें रखना, सड़क पर बने निशानों को समझना आदि। इस अभियान में बच्चों और अध्यापकों ने बढ चढकर हिस्सा लिया और हेलमेट एसीट बैल्ट आदि के महत्व के बारे में जानकारी ली। इस कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। जिसमे शौर्य, सिमरन, लोकेश, संयम, नन्दनी, आकाश आदि ने सही उत्तर देकर पुरुष्कार प्राप्त किए। स्कूल की प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा और स्कूल के चेयरमैन शिव कुमार गर्ग ने पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के संयोजको का इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने लिए धन्यवाद किया और सड़क सुरक्षा के अभियान मे सहयोग करने और साथ ही साथ भविष्य में भी इस तरह आयोजन करवाने का आश्वासन दिया। स्कूल के बच्चों के अलावा अध्यापकों ने भी सड़क सुरक्षा अभियान के लिए शपथ ली। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष शशि कुमार,सुपरवाइजर वन्दना तायल, अनिता,नीलम, रचना, मोनु ,अनिता सोनी, निशा, सोनी, स्नेहा अरोरा आदि उपस्थित थे।