Metro Plus News
फरीदाबाद

पत्रकार अशोक जैन को पिृतशोक

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 29 अप्रैल: अंतर्राष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन के दादाश्री और पत्रकार अशोक जैन के पिताश्री उदयचंद जैन का रविवार प्रात:काल को बल्लभगढ़ के एक अस्पताल में स्वर्गवास हो गया। वह करीब 80 वर्ष के थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उदयचंद जैन जिले के विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े थे। उन्होंने 1980 व 90 के दशक में स्थानीय समाचार पत्र आधार सूत्र और हाडोती अधिकार दैनिक के लिए लंबे समय तक समाचार संकलन का काम किया। उन्होंने हैदराबाद इंडस्ट्री लिमिटेड में सीनियर सुपरवाईजर के पद करीब 25 साल तक नौकरी की। इस दौरान वह कांग्रेस की लेबर सेल के उप-प्रधान समेत जिला कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे। उदयचंद जैन अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। रविवार को उनकी अंतिम यात्रा निकली और तिगांव मार्ग स्थित स्वर्गाश्रम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
उनके निधन पर श्रीआत्मानंद जैन सभा, श्रीश्याम बाबा सेवा ट्रस्ट, बल्लभगढ़ पत्रकार संघ, फरीदाबाद पत्रकार संघ, सिटी प्रेस क्लब, फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन, फरीदाबाद प्रेस क्लब, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के अलावा औद्योगिक व व्यापारी संगठनों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उनके निधन की सूचना मिलते ही बल्लभगढ़ की जैन कॉलोनी स्थित अशोक जैन के निवास पर रिश्तेदार, जानकार व समाज के प्रमुख लोग पहुंचे। जहां उन्होंने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।


Related posts

मॉडर्न डीपीएस में पुलिस कमिश्रर डॉ० हनीफ कुरैशी ने छात्र पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

Metro Plus

Fogaat School ने वार्षिक उत्सव में बांटे साईकिल और लैपटॉप

Metro Plus

बिजली चोरी रोकना व Line Loss कम करना प्राथमिकताओं में शामिल: ML Rohilla

Metro Plus