Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

सरकार देश के गरीब परिवारों के 50 करोड लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करेगी: कृष्णपाल

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 अप्रैल: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन (पीएमआरएसएसएम) का उद्देश्य देश के 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों के लगभग 50 करोड लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है। यह विचार केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आयुष्मान भारत दिवस के उपलक्ष में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत ग्राम टिकावली में आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहे।
श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन एक अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है , जिसके अंतर्गत भारत की ग्राम सभाएं लाभार्थियों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के बारे में जानकारी देगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी के रुप में आशा वर्कर, एएनएम की अत्यंत भूमिका है इसलिए उक्त सहयोगी वर्ग इस योजना को आमजन तक सुचारु रुप से पहुंचाने में पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कार्य दायित्व का निर्वाह करें ताकि इस योजना का लाभ आमजन को अधिक से अधिक पहुँचाया जा सके।
इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार श्रीमती प्रीति सुदन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ संबंधित वर्ग को सीधे तौर पर मिल सके। इसके लिए ग्राम स्वराज अभियान के तहत 14 अप्रैल से एक विशेष अभियान देशभर में चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज देशभर में सामाजिक आर्थिक जातिगत सर्वेक्षण में चिन्हित गरीब, पिछड़े वर्ग को 5 लाख रुपये तक की राशि का बीमा प्रत्येक परिवार को दिया जाना है, ताकि समय पड़ने पर वह परिवार इस बीमा योजना का लाभ ले सकें।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हरियाणा आरआर जोवेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज से पूरे प्रदेश भर के सभी जिलों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन की विधिवत शुरुआत की जा रही है जिसका उद्देश्य प्रदेश के संबंधित गरीब, जरूरतमंद व पिछडे परिवारों को इस योजना का लाभ देना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रथम चरण में प्रदेश के 15 लाख, 57 हजार परिवारों को लाभ दिया जाएगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के प्रदेश के नोडल अधिकारी डॉक्टर विमल ने योजना की अनुपालना की बारीकियों के संबंध में उपस्थित विभागों के अधिकारियों को जानकारी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo गुलशन राय अरोड़ा ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत व्यक्त किया और संबंधित विभागों का आह्वान किया कि सभी विभाग मिलकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन योजना का सफल क्रियान्वन करने मे अपना भरपूर सहयोग देगे।
इस अवसर पर मंडलायुक्त डॉo जी. अनुपमा, उपायुक्त अतुल द्विवेदी, एसडीएम अजय चोपड़ा, बीडीपीओ प्रदीप कुमार, गांव सरपंच प्रीति चौहान, संजय चौहान, वरिष्ठ शिक्षाविद डॉo एमपी सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉo रामभगत, डॉo ज्योति सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति विशेष तौर पर उपस्थित थे।

 


Related posts

HighCourt ने दिया सरकार को झटका, Haryana Administrative Tribunal पर लगाया स्टे

Metro Plus

सर्व सेवा सुरक्षा समिति व नेशनल एन्टी करप्शन द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

Metro Plus

Haryana Governor, Prof Kaptan Singh Solanki donating towards Flag Day on the occasion of National Armed Forces Flag Day at Chandigarh

Metro Plus