Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

MRIIRS फरीदाबाद नगर-निगम और NIUA के बीच साइन हुआ WASH अग्रीमेंट

मानव रचना में स्थापित की जाएगी WASH लैब
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर कि रिपोर्ट
फरीदाबाद, 3 मई: फरीदाबाद नगर-निगम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स एनआईयूए और मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के बीच त्रिपक्षीय समझौता साइन किया गया। इस समझौते के तहत मानव रचना कैंपस में WASH (Water, Sanitation and Hygiene) लैब स्थापित की जाएगी। इस मौके पर MRIIRS के वीसी डॉ०एनसी वाधवा NIUA के डॉयरेक्टर प्रोफेसर जगन शाह और फरीदाबाद नगर-निगम के कमिश्नर मोहम्मद शाईन मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ० संजय श्रीवास्ताव मानव रचना के ट्रस्टी एमएम कथूरिया, डॉ० सरिता सचदेवा, डॉ० डीके चड्ढा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
एनआईयूए शहरी जल, स्वच्छता, स्वच्छता समाधान (आईएचयूवाश) परियोजना के लिए इनोवेशन हब को कार्यान्वित कर रहा है जिसे USAID फंड कर रहा है। एनआईयूएए टीएआरयू लीडिंग एज आईआरसी और एनोवेन्ट की इस संयुक्त पहल का उद्वेश्य शहरी WASH कार्यक्रमों के सहयोगी ढांचे के साथ प्रदर्शन में सुधार करना है। IHUWASH परियोजना फरीदाबाद के अलावा मैसूर और उदयपुर में भी लागू की जा रही है। परियोजना का लक्ष्य WASH सेवा वितरण प्रणाली में सुधार करना है।
अकादमिक और नवाचार के महत्व के साथ-साथ मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज फरीदाबाद शहर नागरिकों के लिए सेवाओं में सुधार लाने और समाज के सुधार में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
मानव रचना में वाश लैब की स्थापना का उद्वेश्य वाश क्षेत्र में एमसीएफ को सलाहकार समर्थन प्रदान करनाय अनुबंध संस्था से परे  WASH नवाचार लैब की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए निजी संस्थाओं और उद्योगों के साथ भागीदारी बनानाय शहरी क्षेत्रों में WASH  नवाचारों को लागू करने में सरकारी अधिकारियों की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण, कार्यशालाओं, क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करना और इस प्रकार एसबीएमए एएमआरयूटी और एससीएम के लक्ष्यों को अधिक प्रभावी ढंग से प्राप्त करना हैं।


Related posts

भाजपा के झूठ और लूट से निजात पाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में करें मतदान: महेन्द्र प्रताप

Metro Plus

मोदी सरकार के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बड़ी गड़बड़

Metro Plus

गरीब व होनहार बच्चों की मदद करना एक पुनीत कार्य है: रणबीर फौगाट

Metro Plus