Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

लायर्स चैम्बर्स बिल्डिंग, फरीदाबाद में मनाई गई शिरोमणी वीर महाराणा प्रताप जयन्ती

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना कि रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 मई: लायर्स चैम्बर्स बिल्डिंग में क्षत्रिय महासभा के प्रदेश प्रवक्ता व कांग्रेस नेता सुशील रावत एडवोकेट द्वारा शिरोमणी वीर महाराणा प्रताप जयन्ती का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी के चित्र पर फूल, मालाये अर्पित की गई। इस आयोजन की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन अनुज शर्मा एडवोकेट ने की। इस अवसर पर सुशील रावत और अनुज शर्मा ने सयुक्त ब्यान मे कहा कि महाराणा प़्रताप जी एक महान यौद्दा थे। उन्होने समाज के लिए जो बलिदान दिया है उसको समाज कभी नही भुलेगा।
इस अवसर पर सुशील रावत, अनुज शर्मा, सर्वेश कौशिक, सुरेंद्र सिह कलेर, विश्वेन्द्र अत्री, प्रमोद शर्मा, लखन रावत, दिनेश भाटी, मनोज कटारिया सहित काफी एडवोकेट मौजूद थे



Related posts

उद्योगपति JP Malhotra एफएमए अवार्ड ऑफ एक्सीलैंस फॉर इंडस्ट्री एकेडिमिया से सम्मानित।

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनाया ग्रेजुएशन-डे

Metro Plus

नववर्ष पर ड्रिंक करके हुड़दंगबाजी करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कानूनी कार्यवाही!

Metro Plus