Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

LINGAYA’S विद्यापीठ ने मनाई 20वीं होस्टल नाइट

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर कि रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10 मई: लिंग्याज विद्यापीठ शिक्षण संस्था ने अपनी 20वीं होस्टल नाइट हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस मौके पर सांस्कृतिक समाोह का शुभारम्भ विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ० पिचेश्वर गड्डे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मौके पर गल्र्स होस्टल की वार्डन बिन्दु शर्मा के नेतृत्व में होस्टल के छात्र-छात्राओं ने बेहद रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कुलाधिपति डॉ० गड्डे ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनकी सफलता की कामना करी व अन्त में विद्यापीठ के कुलपति डॉ० डी.एन. राव ने संस्था की महत्ता समझाते हुए आयोजकों का धन्यवाद करते हुए समारोह का समापन्न किया।


Related posts

संत नगर की सभी बुनियादी समस्याओं को दूर करने के लिए युद्व स्तर पर होगा कार्य: अमन गोयल

Metro Plus

हरियाणा पंचायत चुनावः अगले सप्ताह तक रिव्यू पेटीशन डालेगी याचिकाकर्ता

Metro Plus

रोहिल्ला की स्वैच्छिक सेवानिवृति को AMC ने बताया इसे MCF की अपूरणीय क्षति!

Metro Plus