Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

राजीव के विचारों को नहीं हरा पाएंगे देश बांटने वाले: लखन सिंगला

कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला 500 किलो लड्डू बांटकर मनाएंगे कर्नाटक जीत का जश्न
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 मई: देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर ओल्ड फरीदाबाद स्थित पथवारी माता मंदिर पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट एवं पूर्व पार्षद लखन कुमार सिंगला ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी भारत के अभूतपूर्व प्रधानमंत्री थे। देश को बांटने में जुटे साम्प्रदायिक लोग उनके विचारों को नहीं हरा पाएंगे। इस अवसर पर सभी ने स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर लखन कुमार सिंगला ने कहा कि राजीव देश को शिखर पर ले जाने वाले प्रधानमंत्री थे। आज के प्रधानमंत्री के जैसे समाज को बांटने वाले प्रधानमंत्री उनका मुकाबला नहीं कर सकते। सिंगला ने कहा कि राजीव देश में कंप्यूटर क्रांति लाए जिसने भारत को आज आईटी का हब बना दिया है। कांग्रेस की नीतियां देश, समाज को साथ लेकर चलने वाली हैं। जबकि आजकल कुछ लोग जुमलेबाजी के सहारे सत्ता हथियाने के खेल में जुटे हुए हैं। लेकिन देश में अभी कानून भी जिंदा है और लोकतंत्र के समर्थक भी सतर्क हैं, इसीलिए भाजपा को कर्नाटक में मुंह की खानी पड़ी है।
सिंगला व अन्य वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब व दलितों एवं अल्पसंख्यकों सहित हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए लेकिन भाजपा ने हर वर्ग के बीच भेद भाव की बड़ी खाई खोदकर भाई को भाई से लड़वाने का काम किया है। कर्नाटक से भाजपा का सत्ता का नशा उतरना शुरू हो जाएगा और कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र व अन्य सभी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
500 किलो लड्डू के साथ मनाएंगे कर्नाटक का जश्न
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट एवं पूर्व पार्षद लखन कुमार सिंगला ने कहा कि कर्नाटक में जिस प्रकार भाजपा की नाक कटी है और कांग्रेस की अगुवाई में लोकतंत्र की रक्षा हुई है, उसके उपलक्ष्य में कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को ओल्ड फरीदाबाद मार्केट व आस-पास करीब 500 किलो लड्डू बांटकर अपनी खुशी जताएंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिजेंद्र मावी, प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रवक्ता विकास वर्मा, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, काका चोपड़ा, रईसुद्दीन कुरैशी, सुरेंद्र बिधूड़ी, शिवशंकर भारद्वाज, विजय कुमार, सूरज डेढ़ा, निर्मला जाखड़, सुमन मोर्य, शशि शर्मा, विजय चौधरी, ए.के. सिंह, मुकेश गर्ग, दिनेश जिंदल, वरुण बंसल, नरेश सिंगला, महेंद्र सिंगला, महेश सिंगल, कैलाश गुप्ता, करण सिंगला, चेता सैनी, बिल्लू चपराना, रणवीर नगर, संदीप वर्मा, मनीष गोयल, कैलाश गुप्ता, बल्लू खान, राजेंद्र चेयरमैन, उस्मान ठेकेदार, नाजिम मेवाती, आकाश गुप्ता, रोहित गोयल, लक्ष्मण गर्ग, नवल किशोर गुप्ता, नवीन रावत, सत्ते रावत, सतीश कुमार, ललित सेठी, लाल किशन लाल, ललित चौधरी, कपूर चंद अग्रवाल, राजवीर हुड्डा, आदित्य हुड्डा, नजर मोहम्मद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।


Related posts

बडख़ल विधायिका के पार्क को जेसीबी से खोद कर तहस- नहस करेंगे धर्मवीर भड़ाना

Metro Plus

संत निरंकारी मिशन द्वारा सफाई अभियान व वृक्षारोपण बी.के. अस्पताल में किया गया

Metro Plus

हरियाणा एजुकेटर्स क्लब द्वारा ट्रांसफार्मेशन करने वाले शिक्षा महारथियों को गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड सेे नवाजा गया।

Metro Plus