Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कर्नाटक में सरकार बनी तो लड्डू बांटकर मनाई खुशी

एच.पी.सी.सी. के डेलीगेट एवं पूर्व निगम पार्षद लखन कुमार सिंगला ने ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में हजारों लोगों को बांटे लड्डू

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 मई: कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस गठबंधन की सरकार बनने पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट एवं पूर्व निगम पार्षद लखन कुमार सिंगला ने ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में हजारों लोगों को लड्डू बांटकर खुशी मनाई।एक ओर कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस गठबंधन के सीएम व डिप्टी सीएम शपथ ले रहे थे। वहीं फरीदाबाद में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट एवं पूर्व निगम पार्षद लखन कुमार सिंगला ने समर्थकों सहित लड्डू बांटे।
इस अवसर पर सिंगला ने कहा कि लोकतंत्र बहाली के लिए शीर्ष अदालत ने निर्णय लिया जिससे भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है। सिंगला ने कहा कि जिस प्रकार कर्नाटक में उनके विधायकों को खरीदने, डराने, धमकाने का प्रयास किया गया उससे भाजपा का कुत्सित चेहरा सामने आ गया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट एवं पूर्व पार्षद लखन कुमार सिंगला ने कहा कि कर्नाटक से कांग्रेस का विजय अभियान शुरू हो गया है जो अगले साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाकर ही पूरा होगा। सिंगला ने कहा कि कांग्रेस का हाथ हर आदमी के साथ रहा है। कांग्रेस के नेताओं ने भारत और भारवासियों के लिए अपनी कुर्बानियां दी हैं। इस बात को देश की जनता खूब जानती है। लेकिन 15-15 लाख रुपये हर खाते में लाने और कालाधन देश में लाकर विकास की गंगा बहाने के जुमले में फंस गई। लेकिन आज पैट्रोल सहित अनेक चीजों के रेट बढऩे पर लगे हैं। जिससे जनता परेशान है और चुनाव का इंतजार कर रही है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिजेंद्र मावी, विजय कुमार, पूर्व निगम पार्षद रोहित सिंगला, रईसुद्दीन कुरैशी, सूरज डेढ़ा, मास्टर ए.के. सिंह, संदीप वर्मा, विजय सिंगला, शशी शर्मा, निर्मला जाखड़, रणवीर नागर, नजर मोह मद, मुकेश गर्ग, दिनेश जिंदल, वेद बंसल, अन्नू खत्री, अशोक मंगला, रमेश गुप्ता, रमेश अग्रवाल, लक्ष्मण अग्रवाल, विनोद मंगला, नवनीत सिंगला, मोनू गर्ग, करण सिंगला, ओ पी चावला, नवनीत रावत, सतबीर रावज, सुरेंद्र बिधूड़ी, सतीश कुमार, ललित शर्मा, ललित चौधरी, ओमबीर नर्वत, राजबीर हुड्डा, आदित्य हुड्डा, नितिन सिंगला, उसमान ठेकेदार, रिंकू सिंगला, समीर सिंगला, अमित सिंगला, सुनील बिंदल आदि समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस सरकार के शपथ ग्रहण पर ओल्ड फरीदाबाद में लड्डू बांटकर खुशी जताते एचपीसीसी डेलीगेट एवं पूर्व पार्षद लखन कुमार सिंगला व अन्य कांग्रेसी शमिल थे।


Related posts

FMS के छात्रों को करवाया गया किडजानिया का शैक्षणिक दौरा

Metro Plus

तय समय में काम पूरा न होने पर अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही: विपुल गोयल

Metro Plus

DLF ‘Make in India’ Awards

Metro Plus