Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS के छात्रों को करवाया गया किडजानिया का शैक्षणिक दौरा

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 मई: फरीदाबाद मॉडल स्कूल ने छात्रों के लिए किडजानिया ग्लोबल इंडोर एंटरटेनमेंट थीम पार्क के शैक्षणिक दौरे का आयोजन किया। छात्रों का उत्साह स्कूल बसों में बैठते हुए ही नजर आ रहा था। किडजानिया पहुंचने पर उन्हें किड्जानिया करंसी ‘किड्जोस’ दिये गये, जिसे उन्हें बुद्धिमानी से खर्च करने को कहा गया।
थीमपार्क के अंदर अलग-अलग तरह की अनेक रोमांचक और मनोरंजक गतिविधियाँ थीं। जिनमें से कुछ अपने लिए चुन छात्रों ने स्वयं चुनाव करने का अनुभव प्राप्त किया। कई छात्रों ने वॉल क्लाइबिंग, एक्स्कवेशन, रोल प्लेइंग आदि गतिविधियों में हिस्सा लिया तो दूसरों ने पुलिसकर्मियों, अग्निशामक, रक्षावकील, शेफ , बैंकर, डॉक्टर, पत्रकार आदि होने की भूमिका निभाकर अपना सपना पूरा किया। यह छात्रों के लिए एक अच्छा अनुभव था क्योंकि उन्हें अपनी रुचि की गतिविधियों को चुनने की स्वतंत्रता थी। बच्चों ने स्टूडियो मे रिकॉर्डिंग का भी आनंद लिया। कुल मिलाकर यह उन छात्रों के लिए एक मजेदार दिन था, जहां उन्होंने नए अनुभव प्राप्त किए तथा अपनी जिज्ञासा और आकांक्षा को तृप्त किया।


Related posts

भाजपा ने बागी दीपक चौधरी को पार्टी ने बाहर निकाल फैंका, चुनावों बाद सत्तासुख भोगने के मंसूबों पर पानी फेरा

Metro Plus

गांधी जयंती पर मिशन जागृति द्वारा आयोजित ड्राईंग कम्पीटिशन में लेंगे हजारों छात्र-छात्राएं हिस्सा।

Metro Plus

आपके पासपोर्ट हुए रद्द, दोबारा बनवाना पड़ेगा पासपोर्ट!

Metro Plus