Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS के छात्रों को करवाया गया किडजानिया का शैक्षणिक दौरा

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 मई: फरीदाबाद मॉडल स्कूल ने छात्रों के लिए किडजानिया ग्लोबल इंडोर एंटरटेनमेंट थीम पार्क के शैक्षणिक दौरे का आयोजन किया। छात्रों का उत्साह स्कूल बसों में बैठते हुए ही नजर आ रहा था। किडजानिया पहुंचने पर उन्हें किड्जानिया करंसी ‘किड्जोस’ दिये गये, जिसे उन्हें बुद्धिमानी से खर्च करने को कहा गया।
थीमपार्क के अंदर अलग-अलग तरह की अनेक रोमांचक और मनोरंजक गतिविधियाँ थीं। जिनमें से कुछ अपने लिए चुन छात्रों ने स्वयं चुनाव करने का अनुभव प्राप्त किया। कई छात्रों ने वॉल क्लाइबिंग, एक्स्कवेशन, रोल प्लेइंग आदि गतिविधियों में हिस्सा लिया तो दूसरों ने पुलिसकर्मियों, अग्निशामक, रक्षावकील, शेफ , बैंकर, डॉक्टर, पत्रकार आदि होने की भूमिका निभाकर अपना सपना पूरा किया। यह छात्रों के लिए एक अच्छा अनुभव था क्योंकि उन्हें अपनी रुचि की गतिविधियों को चुनने की स्वतंत्रता थी। बच्चों ने स्टूडियो मे रिकॉर्डिंग का भी आनंद लिया। कुल मिलाकर यह उन छात्रों के लिए एक मजेदार दिन था, जहां उन्होंने नए अनुभव प्राप्त किए तथा अपनी जिज्ञासा और आकांक्षा को तृप्त किया।


Related posts

ब्रह्माकुमारी केंद्र में चलाए जा रहे समर कैंप में बच्चों को सिखाए जा रहे हैं एकाग्रता और मेमोरी पावर बढ़ाने के तरीके

Metro Plus

वाईएमसीए फरीदाबाद से बल्लभगढ़ तक निर्माणाधीन मैट्रो रेल लाइन के कार्य को लेकर एक बैठक आयोजित की गई

Metro Plus

SDM अपराजिता ने जिला बाल सुधार गृह का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

Metro Plus