मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद,25 मई:’सच्चाई, ईमानदारी एवं आत्मविश्वास अगर किसी के दिल में हो तो वह सदैव अपने जीवन शान्ति प्राप्त करता है,और दूसरो को भी शान्ति प्रदान करने में सहायक बनता है यह उदगार पं० राधारमण शास्त्री ने पुरूषोत्तम मास के उपलक्ष्य में 5 ए ब्लाक, हरि मंदिर पार्क एन.आई.टी. फरीदाबाद में विशाल श्रीमद भागवत कथा भक्ति ज्ञान समागम के 5वें दिन श्रृद्धालुओं को प्रवचन के माध्यम से बताया। पं० राधारमण शास्त्री ने कहा कि आज की इस भागदौड़ की जिंदगी में कुछ समय प्रभु भक्ति के लिए निकाले तो अवश्य ही हमारा जीवन सफल हो सकता है।
उन्होंने कहा कि माता-पिता का मान और बडो का आदर करके हम अपने जीवन को पुण्य का भागीदारी बना सकते है, और इसके लिए प्रत्येक को यह कसम लेनी चाहिए कि हमें अपने जीवन मेें सबसे बडी पूजा मात-पिता की सेवा है को ही अपना मकसद मानना है। उन्होंने आये हुए श्रृद्धालुओं को समाज के प्रति अपनी भागीदारी के लिए भी प्रोत्साहित किया और इस तरह के आयोजनो में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।इस श्रीमद भागवत कथा के आयोजक 5ए ब्लाक आर.डब्लयू. के पदाधिकारियों ने बताया कि यह भागवत कथा का शुभारंभ 20 मई को हुआ था और 27 मई तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि इस भागवत कथा में रोजाना सैकडो श्रृद्धालुओं पं० राधारमण शास्त्री जी के प्रवचनो को सुनने आते है और उन पर अमल भी कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस श्रीमद भागवत कथा में युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक है। जिसके लिए हम पं० राधारमण शास्त्री का आभार जताते है कि उनके प्रवचनो में इतनी शक्ति है कि युवा वर्ग अपने आप ही खींचा आ रहा है जो कि आज के इस युग की जरूरत है।
उन्होने बताया कि 27 मई को रविवार हवन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हजारो लोग इस प्रसाद को ग्रहण करेंगे इसका हमें पूर्ण विश्वास है।