Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

शराब पीकर युवकों ने गुडागंर्दी कर मचाया उत्पात, गाडियों के शीशे तोड़े

मैट्रो प्लस से राजीव पाराशर की रिपोर्ट
होडल, 25 मई: बीती देर रात शराब पीकर कुछ असामाजिक तत्वों ने रामलीला मैदान व देशल मोहल्ले में जमकर उत्पात मचाया। इस प्रकार के युवकों ने रात के समय घरों के बाहर खड़ी कई गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए। इतना ही नहीं जब इन शराबियों को आस-पास के लोगों ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने लोगों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पीडि़तों ने मामले की शिकायत थाना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देशल मोहल्ला निवासी राजन, अमित, मनोज, धीरज, विष्णु, भगवान, भूदेव, अमित आदि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि देशल मोहल्ला, रामलीला मैदान, गढिया बाजार आदि में शराब पीकर हंगामा करने वालों का आतंक व्याप्त है। बीती देर रात भी इस प्रकार के असामाजिक तत्वों ने कई गाडियों के शीशे तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिए। जिसके कारण वाहन मालिकों को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।
शिकायत में बताया कि जब इन उत्पात करने वालों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। उक्त स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करने वालों का आतंक व्याप्त है। पीडि़तों ने इस प्रकार उत्पात मचाने वाले युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Related posts

कौशिक बंधुओं कि निवास पर बंधाईं देने वालों का तांता: त्यौहार जैसा माहौल बना

Metro Plus

भगवान राम के सरल व सहज स्वभाव के समक्ष अपनी भूल का अहसास होता है: सन्तोषानन्द महाराज

Metro Plus

भाजपा 75 तो दूर 25 का आंकड़ा भी छू ले तो गनीमत है: दीपेंद्र हुड्डा

Metro Plus