Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

गौवंश से भरे कैंटर की सामने से आ रहे ट्रक से हुई टक्कर, 9 गाय की मौत, 13 घायल

कैंटर चालक की भी मौके पर हुई मौत
मैट्रो प्लस से राजीव पाराशर की रिपोर्ट
होडल, 26 मई: प्रदेश सरकार द्वारा गौतस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के कानून के बाद भी क्षेत्र में गौतस्करों पर अंकुश नही लग पा रहा है। गौतस्कर बेरहमी के साथ गौवंश को वाहनों में भरकर ले जाने के कार्य में जुटे हुए हैं। होडल गोडोता चौक से गांव खाम्बी की तरफ जा रहे गौवंश से भरे एक कैंटर की बेढ़ा पटटी के निकट सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक से टक्कर हो गई। इस टक्कर में कैंटर में भरी 9 गायों की मौत हो गई जबकि 13 गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी भीष्ण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
इस टक्कर में गौवंश से भरे कैंटर चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घायल सभी गौवंश को निकट के गौसेवा धाम अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक कैंटर चालक की पहचान जाकिर निवासी उटावड के रूप में की है। मिली जानकारी के अनुसार गौवंश से भरा एक कैंटर गांव खाम्बी की तरफ जा रहा था। जब उक्त कैंटर बेढ़ा पटटी के निकट पहुंचा तो सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक से टक्कर हो गई। इस टक्कर में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी करमवीर खटना, डीएसपी मौजी राम, गौरक्षा दल के प्रधान भगत सिंह रावत अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंच गए और इस भीष्ण टक्कर में क्षतिग्रस्त हुए कैंटर को गौसेवा धाम अस्पताल ले गए, जहां गौरक्षा दल के सदस्यों और पुलिस ने जैसे तैसे घायल गौवंश को नीचे उतारा। बताया जाता है कि कैंटर में गौवंश को इतनी बेरहमी के बांधकर रखा गया था कि दल के सदस्यों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें वाहन से नीचे उतारा। इस दो वाहनों की टक्कर से कैंटर में भरी 9 गाय मृत अवस्था में मिली, जबकि 13 गाय गंभीर रूप से घायल हो गईं और गौवंश भरकर ले जा रहे कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चालक का नाम जाकिर निवासी उटावड बताया गया है। घटना में घायल सभी गौवंश का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। सभी मृत गौवंश को वाहनों में भरकर उझीना ड्रेन के निकट ले जाया गया, जहां गौरक्षा दल के सदस्यों ने उनका अंतिम संस्कार किया। यहां गौरक्षा दल के प्रधान भगत ङ्क्षसह रावत व सदस्यों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर से मांग की है कि गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए सख्त कानून बनाया जाए ताकि क्षेत्र में गौतस्कारों पर अंकुश लग सके।


Related posts

Crime होने पर पीड़ित के चुप रहने से अपराध और अपराधी का हौंसला दोनों बढ़ते हैं: इंस्पेक्टर माया

Metro Plus

दिल्ली स्कोलर्स स्कूल में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया मदर्स-डे

Metro Plus

समग्र विकास कार्यों के लिए पहचानी जाती हैं भाजपा सरकार: विपुल गोयल

Metro Plus