Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

हरियाणा दवा प्रतिनिधि संघ की राज्य स्तरीय बैठक में कम्पनियों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आव्हान किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 मई: शहर में आज हरियाणा दवा प्रतिनिधि संघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राज्य के सभी जिलों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता राज्य महासचिव प्रीतम भारद्वाज ने की।
फरीदाबाद यूनिट की तरफ से अध्यक्ष जसविंदर पाल सिंह व महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। एवं कम्पनियों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आव्हान किया।
इस बैठक में राज्य प्रधान दीपक सिंह व राज्य महासचिव प्रीतम भारद्वाज ने बताया कि कुछ दवा कम्पनी निजता के अधिकार के उल्लंघन का प्रयास करने कोशिश कर रहीं जो कि एक उत्पीड़न है और एक गंभीर विषय है। उन्होंने दवा प्रतिनिधियों के विभिन्न अधिकारों के बारे में चर्चा की तथा आगे स्वर्णिम भविष्य बारे में कामना की गई।
फरीदाबाद के साथ सभी जिलों की यूनिट को हरियाणा राज्य प्रतिनिधि संघ के राज्यस्तरीय और इकाईस्तरीय संदेशों को विशेष रूप से अनुशासनपूर्वक मानने को कहा। ये जानकारी फरीदाबाद इकाई के प्रमुख जसविंदर पाल सिंह जी ने दी है।
इस बैठक फरीदाबाद यूनिट की ओर से कपिल गोयल, अनिल गेरा, कुलभूषण वशिष्ठ, ज्वाला प्रशाद, अनिल तवंर, प्रदुमन पराशर व अन्य जिलों से उपस्थित पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से जयपाल छोकर, प्रशांत मदान, आदित्य रावत, विनय शर्मा, कुलवंत राय, प्रयास, नवनीत कम्बोज, बिजेंद्र सिंह, शमशेर राणा, जसबीर जांगड़ा, अनिल सैनी, विशाल शर्मा, धर्मप्रीत सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


Related posts

DLF Industrial Area – to be Model, Green & Smart – Devender Chowdhary

Metro Plus

FMS ने गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष सभा का आयोजन किया

Metro Plus

रेयान इंटरनेशनल और डीएवी पब्लिक स्कूल को हुडा ने किया रिज्यूम

Metro Plus