Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

D.C. Model स्कूल ने अभूतपूर्व सफलता के शिखर को छू लिया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 मई: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा घोषित 10वीं की परीक्षा में सेक्टर-9 स्थित डी.सी. मॉडल स्कूल ने अभूतपूर्व सफलता के शिखर को छू लिया। इस वर्ष भी विगत् वर्षो की भांति परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा।
विद्यालय के छात्र निखिल राय ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। मानसी ने द्वितीय तथा अंजलि प्रसाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विषय वार प्रदर्शन में निखिल राय में गणित में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर नया कीर्तिमान बनाया। वही हिंदी में अंजलि प्रसाद ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए। अंग्रेजी विषय में गरिश्मा जिंदल ने सर्वाधिक 95 प्रतिशत तथा संस्कृत में मानसी ने 97 प्रतिशत अंक लिए। विज्ञान विषय में शुभम खंडेलवाल ने सर्वाधिक 88 प्रतिशत तथा सामाजिक विज्ञान में निखिल राय ने 81 प्रतिशत अंक लिए।
अंग्रेजी विषय में कुल 5 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 36 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। हिंदी विषय में सबसे अधिक 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 27 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। गणित विषय में भी विद्यार्थियों ने दमदार प्रदर्शन किया। कुल 7 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए।
बच्चों की शानदार सफलता को देखते हुए विद्यालय के संचालक पवन कुमार गुप्ता तथा प्रधानाचार्य डॉ० ज्योति गुप्ता ने सभी बच्चों तथा अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन की भी मुक्तकंठ से सराहना की।


Related posts

अनीता भारद्वाज ने अपने हाथों में उठाई झाडू, लोगों को किया स्वच्छता के लिए प्रेरित

Metro Plus

Kundan Green Valley स्कूल में शुरू हुई डिस्ट्रिक्ट गेम शूटिंग प्रतियोगिता।

Metro Plus

Vidyasagar International स्कूल में खुशी की लहर छात्र Anmol शुक्ला का नेशनल लेवल क्रिकेट लीग के लिए हुआ चयन

Metro Plus