Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

kundan Green Valley कक्षा 10वीं CBSE का परिणाम घोषित होने पर विद्यार्थियों ने मनाया जश्न

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 मई: सीबीएसई के द्वारा घोषित कक्षा 10वीं के रिजल्ट में कुंदन ग्रीन वैली स्कूल ने धमाकेदार रिजल्ट दिया है। विद्यालय की टॉपर रही छात्रा शालू ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा पायल ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आशीष ने 94.2 प्रतिशत अंक, प्रेक्षी ने 93.6 प्रतिशत, टीना ने 92.75 प्रतिशत एवं रश्मि ने 92.75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पुरे शहर में स्कूल एवं अपने माता-पिता दोनों का नाम रोशन किया। इसी क्रम में विद्यालय के 32 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाकर एक नया मुकाम बनाया और 49 छात्रों ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लाकर सफलता की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराया।
स्कूल के डॉयरेक्टर भारत भूषण शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल के 102 बच्चों में से 50 बच्चों ने कंप्यूटर विषय में 75 प्रतिशत से ऊपर एवं इंग्लिश में 41 छात्रों ने, हिंदी में 58 छात्रों ने, मैथ में 27 छात्रों ने, साइंस 10 छात्रों ने और सामाजिक शास्त्र में 12 बच्चों ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल का गौरव बढ़ाया है।
स्कूल की अंक तालिका पर गौर करे तो छात्रों ने आईटी मेें 100 में से 100, मैथ्स में 98/100, हिंदी में 99/100, इंग्लिश में 98/100, साइंस में 97/100 एवं सामाजिक में 97/100 अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक भारत भूषण शर्मा एवं उप-निदेशिका कमल अरोड़ा ने सभी बच्चों को माला पहनाकर मुंह मीठा कराया। साथ ही सभी बच्चों को इसी प्रकार भविष्य में मेहनत करने की कहते हुए कहा कि वे अपने स्कूल व अपने माता-पिता का नाम ऐसे ही रोशन करते रहे।


Related posts

स्मार्ट सिटी को ग्रीन सिटी बनाने के लिए हुआ पौधा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

Metro Plus

आधुनिक शिक्षा में आरएसएस की विचारधारा का मिश्रण बेहद जरूरी: विपुल गोयल

Metro Plus

Manav Rachna में स्टैम सैल्स डोनर रजिस्ट्रेशन ड्राइव का हुआ आयोजन

Metro Plus