Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

वनवासी कल्याण आश्रम के छात्रावासों के छात्र देंगे अपनी शानदार परर्फोमेंस

वीरवार, 14 जून की शाम 7 बजे से होगा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 जून: वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा द्वारा एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। सैक्टर-14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में वीरवार, 14 जून की शाम 7 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा प्रदेशभर में संचालित छात्रावासों के छात्रों द्वारा अपनी शानदार परर्फोमेंस दी जाएगी जिसमें लोकनृत्य तथा मार्शल आर्ट आर्कषण का केन्द्र होंगे।
यह जानकारी देते हुए आश्रम के विभाग अध्यक्ष अशोक कक्कड़ तथा प्रांत मंत्री सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रिय सम्पर्क प्रमुख श्रीकृष्ण सिंघल, वनवासी कल्याण आश्रम फरीदाबाद के संरक्षक एम.एल.सचदेवा तथा प्रांतीय अध्यक्ष बंसीलाल कत्याल के सानिध्य में आयोजित होने जा रहे इस सांस्कृतिक संध्या में समाजसेवी पवन गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे जबकि अध्यक्षता प्रदीप मोहंती करेंगे। कार्यक्रम केे मुख्य वक्ता अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के उपाध्यक्ष कृपाप्रसाद सिंह होंगे।
श्री कक्कड़ ने बताया कि इस अवसर पर इस अवसर पर हरियाणा सरकार में चेयरमैन अजय गौड़, समाजसेवी आशुतोष गर्ग, मनीष अग्रवाल, बी.आर.भाटिया, विदुर सोगी तथा आशुतोष जैन विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ०अरविंद सूद, प्रांत सह सम्पर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्र तथा विभाग कार्यवाह राकेश त्यागी की विशेष उपस्थिति रहेगी।


Related posts

विधायक राजेश नागर ने क्यों लगाई अधिकारियों को फटकार? देखें!

Metro Plus

अम्बिका शर्मा ने स्वार्थी लोगों पर लगाया पुण्य कमाने के लिए दान देने का आरोप

Metro Plus

DTP इंफोर्समेंट की JCB ने आज फिर बरसाया कहर, 13 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजऱ

Metro Plus