Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा के जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत उद्योगपति अमरजीत सिंह चावला के निवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 जून: भाजपा के जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के जाने-माने उद्यमी एवं फ्रेंडस ऑटो इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डॉयरेक्टर अमरजीत सिंह चावला से उनके निवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर श्री गुर्जर ने उद्योगपति श्री चावला को केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई पुस्तिका साफ नीयत सही विकास की प्रति भेंट की। इस मुलाकात में श्री गुर्जर ने उद्योगपति अमरजीत सिंह चावला को केंद्र व राज्य की मनोहर लाल सरकार द्वारा जनहित में किए गए विकास कार्यों से अवगत करवाया।
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की मनोहर लाल सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए मोदी व मनोहर सरकार ने काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल सबका साथ सबका विकास नीति पर कार्य कर रही है। यही वजह है कि देश में प्रत्येक क्षेत्र का समान विकास हुआ है। रोजगार हो या उद्योग धंधे सबने उन्नति की है। पिछले चार साल के कार्यकाल में देश में युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है, विदेशी निवेश ने ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई है। रक्षा क्षेत्र में भारत को एक मजबूत देश के तौर पर पहचान हासिल हुई है। आर्थिक क्षेत्र में भारत ने विकास की ऊंची छलांग लगाई है और यह तब संभव हुआ है, जब पूरे देश ने मोदी सरकार में अपनी आस्था जताई है। श्री गुर्जर ने आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भी भाजपा में आस्था जताने की अपील करते हुए उद्योगपति अमरजीत सिंह चावला को विश्वास दिलाया कि औद्योगिक क्षेत्र के उत्थान के लिए मोदी सरकार कोई कसर बाकि नहीं छोड़ेगी।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री को विश्वास दिलाते हुए उद्योगपति अमरजीत सिंह चावला ने कहा कि यह हकीकत है कि मोदी व मनोहर लाल सरकार में उद्योग जगत को काफी राहत महसूस हुई है। औद्योगिक घरानों को पहली बार इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति मिली है। इसके अलावा भी सरकार के स्तर पर उद्योगों को तमाम क्षेत्रों में राहत मिली है। इसलिए वह अपने स्तर पर उन्हें विश्वास दिलवाते हैं कि वह मोदी व मनोहर लाल सरकार का पूरा साथ देंगे। इस अवसर पर अमरजीत सिंह चावला एवं युवा उद्योगपति सरबजीत सिंह चावला ने केंद्रीय मंत्री का फूलों का बुक्का देकर स्वागत किया।


Related posts

प्रोत्साहन ट्रस्ट और रोटरी क्लब ने लगाया हैल्थ चेकअप और रक्तदान शिविर

Metro Plus

मानव सेवा समिति द्वारा हनुमंत कथा का आयोजन किया गया

Metro Plus

Manav Rachna का झंडा विश्व के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र में लहराया गया

Metro Plus