Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन ने रक्तदान शिविर में किया 52 यूनिट रक्त एकत्रित

विज्ञान भी अब तक रक्त का विकल्प नहीं खोज पाया है: विनय भाटिया
रक्तदान शिविर में महिलाओं व युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 जुलाई: आज विज्ञान ने तरक्की तो बहुत कर ली है लेकिन वो भी अब तक रक्त का विकल्प नहीं खोज पाया है। आज देश में हर चीज के उद्योग है लेकिन खुन को कोई उद्योग ना है और ना हो सकता है। ये तो सिर्फ इंसान ही इंसान को दे सकता है। इसलिए रक्तदान के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा आगे आना चाहिए खासकर नौजवानों को क्योंकि जवानी में खून तेजी से बनता है। उक्त विचार रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर विनय भाटिया ने आज यहां रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा पावटा स्थित पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। इस मौके पर डिस्ट्रिक गवर्नर विनय भाटिया ने पर्यावरण सुरक्षा हेतू स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान नरेन्द्र परमार, शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन आईपीपी नवीन गुप्ता, सचिव संजीव आहुजा, पूर्व प्रधान महेन्द्र सर्राफ, डॉ०सुभाष श्योराण, एस.पी. सिंह, आकाश बहल, संजय अत्री, महेन्द्र बब्बर, भारत भूषण शर्मा, हर्ष भारद्वाज, राज सैफी आदि ने रक्तदाताओं की हौंसलाअफजाईं कर उन्हें रक्तदान करने से होने वाले शारीरिक फायदों से अवगत कराया। रक्तदान शिविर में स्कूल स्टॉफ सहित ़महिलाओं व युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसके परिणामस्वरूप इस शिविर में 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस रक्तदान शिविर में रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के वाईस प्रेसिडेंट दीपक प्रसाद, डॉ. ए.के. गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे(
गौरतलब रहे कि आजकल शहर में कई तरह की बीमारियों का जोर चल रहा है और इन बीमारियों से जुझ रहे मरीजों के लिए रक्त की कमी हो रही है। इसी के मद्देनजर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा मेघा रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रक्त की इस कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में उक्त रोटरी क्लब ने सोहना रोड़ पर पावटा स्थित पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल में यह कैम्प लगाया था।

 

 


Related posts

Vidyasagar इंटरनेशनल स्कूल में जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने किया पौधारोपण

Metro Plus

बिजली-पानी देने में फेल सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने मुख्यालय पर फोड़े मटके और ट्यूबलाइटें

Metro Plus

पर्यटकों की सुविधा के लिए हरियाणा टूरिज्म शुरू करेगा मोबाइल एप्प: डॉ. सुमिता मिश्रा

Metro Plus