Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम को लेकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल किया लोगों को जागरूक

नवीन गुप्ता/देशपाल सौरोत
पलवल, 17 जनवरी:
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को लेकर आज बाल विकास परियोजना विभाग (आंगवाडी) के तत्वावधान में पलवल के विभिन्न हिस्सों में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली पलवल के तहसील कार्यालय से शुरू होकर पुराना जीटी रोड, मीनार गेट चौक, शेखपुरा से होती हुई सल्लागढ़ आदि विभिन्न इलाकों में निकाली गई। जागरूकता रैली का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी पलवल-1 सुश्री सपना तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी-2 श्रीमती संतोष द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जबकि इसका संचालन सुपरवाईजर ओमवती, प्रवीण व कमलेश द्वारा किया गया। रैली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायक व वीएलसी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर जागृत किया। रैली में महिलाओं ने अपने हाथों में बेटी घ की शान है-इसे बनाओ खूब महान है। बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्लोगन लिखे बैनर पोस्टर लिए हुए थे।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री सपना ने लोगों से कहा कि आज लड़कियां किसी भी मामले में लड़कों से पीछे नहीं हैं तथा हर क्षेत्र में लड़कियां अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। लड़कियां अपने परिवार व ससुराल दो कुलों का नाम रोशन करतीं हैं इसलिए लड़कियों की शिक्षा पर विशेष बल दें। उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिंगानुपात को बढ़ाने, भ्रूण हत्या की रोकथाम तथा महिलाओं का सशाक्तिकरण ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि असंतुलित लिंग अनुपात में सुधार लाने के लिए यह अभियान जरूरी है तथा उनका यह कार्यक्रम बिगड़ते लिंग अनुपात सुधारने और महिला शिक्षा पर केन्द्रित रहेगा।
इसके अलावा खंड हसनपुर में भी श्रीमती संतोष के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागगरूकता रैली निकाली गई। आंगवाडी कार्यकर्ताओ ने पूरे हसनपुर में गली-गली जाकर लोगों को इस अभियान के प्रति जागरूक किया।


Related posts

लायर्स चैम्बर्स बिल्डिंग, फरीदाबाद में मनाई गई शिरोमणी वीर महाराणा प्रताप जयन्ती

Metro Plus

निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को रियायती शिक्षा को लेकर भाजपा विधायक संतोष यादव ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा किया

Metro Plus

एडवांस्ड इंस्टीट्यूशन में 9 व 10 जून को लगाया जा रहा है जॉब फेयर

Metro Plus