मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
चंडीगढ़/मेवात, 13 जुलाई: हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष व सूबे के पूर्व मंत्री चौ. आफ़ताब अहमद ने देशभर से हज के पवित्र सफर पर जा रहे सभी हाजियों को मुबारकबाद व शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे सफर की कामना की है। उन्होंने आज हाजियों से मुलाकात करते हुए सभी हाजियों से मेवात, देश व पूरे आलम के लिए दुआओं की गुजारिश है। उन्होंने कहा कि वो हाजी बेहद भाग्यशाली हैं कि जो हज करने जा रहे हैं, क्योंकि काफ़ी लोग फार्म भरने के बावजूद नम्बर ना आने के कारण जा नहीं पाते हैं। उन्होंने उन लोगों के लिए भी शुभकामनाएँ दी जो हज के लिए इस बार चयनित नहीं हो पाए।
इस दौरान पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद ने भाजपा सरकार पर हज यात्रा पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हज यात्रियों पर आर्थिक बोझ डाला है, जो भाजपा की अल्पसंख्यक विरोधी छवि का परिचायक है। भाजपा सरकार ने अपनी गलती नीतियों व नियत से हर हाजी पर लगभग 30 हजार रूपये का अतिरिक्त खर्चा बढा दिया है, जो बेहद दुर्भाग्यवश है व गलत है। कई ग़ैर जरूरी खर्चे इसमें जोडे गये हैं जिन्हें बचाया जा सकता था ।भाजपा ने हज सब्सिडी खत्म करने में जो तेजी दिखाई वो गलत थी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के अनुसार 2022 तक सब्सिडी रह सकती थी। दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए भी उस धनराशि का इस्तेमाल भाजपा नहीं कर रही है जो उनके सबका साथ सबका विकास नारे की पोल खोल रही है। भाजपा ने जब सब्सिडी खत्म की तो कहा था कि इससे हाजियों को फायदा होगा लेकिन अब हकीकत सबके सामने है।
चौ. आफ़ताब अहमद ने कहा कि हज यात्रियों के हवाई टिकट पर 18% जीएसटी लगाना भाजपा की मानसिक स्थिति को दर्शाता है, कफन से लेकर धार्मिक यात्रा पर जीएसटी लगाना भाजपा की हताशा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो हाजियों से सुविधा शुल्क वसूली के नाम पर लूट की जा रही है दूसरी तरफ हज यात्रियों को सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है, यहाँ तक कि स्पेशल हज टर्मिनल भी खत्म कर दिए है। उन्होंने पूछा कि क्या ये ही सबका साथ सबका विकास है?
आफ़ताब अहमद ने कहा कि हज यात्रियों को दिल्ली हवाई हड्डे टर्मिनल से 6 किलो मीटर पहले ही रोका जा रहा है, इससे हाजियों व उनके साथ उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उन्हे ऐसे टेंटों में रोका जा रहा है जहाँ नमाज पढ़ने, पानी व अन्य जरूरी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब व उत्तर प्रदेश से हज यात्री आते हैं जिन्हें समस्याओं से दो चार होना पड रहा है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि धार्मिक परम्पराओं को धर्म के आधार पर बांटा नहीं जाना चाहिए बल्कि सभी धार्मिक यात्राओं व परम्पराओं को इस तरह से आयोजित कराया जाना चाहिए ताकि हर यात्रि को अच्छी व बेहतर सुविधाएं मिल सकें। लेकिन लगातार भाजपा अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति उदासीनता भरा रवैया अपना रही है जो लोकतंत्र में दुर्भाग्यपूर्ण है।
previous post