Metro Plus News
फरीदाबाद

फरीदाबाद मॉडल स्कूल में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर कार्यक्रम आयोजित

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 22 जनवरी: फरीदाबाद मॉडल स्कूल सैक्टर-31 में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के डायरेक्टर उमंग मलिक ने इस अवसर पर बच्चों को बेटियों की शिक्षा की आवश्यकता से अवगत कराया। साथ ही इस बात से भी अवगत कराया कि आजकल के दौर में बेटियों का सम्मान करेंगे और उनकी शिक्षा में योगदान देगें। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं जैसे निबंध लेखन-कक्षा छठी से आठवीं, स्लोगन लेखन-कक्षा तीसरी से पाचवीं व पेंटिग प्रतियोगिता-नौवीं से 11वीं तक का आयोजन बच्चों में बेटियों को बचाने व उनकी शिक्षा को लेकर जागरूक करने के लिए किया गया।20150121_135350 (1)


Related posts

नहीं कराया प्रोपर्टी टैक्स जमा तो होगी प्रोपर्टी सील, MCF हुआ सख्त!

Metro Plus

Movable Toilet बनाने वाली नन्हें वैज्ञानिकों को PM Modi करेंगे सम्मानित

Metro Plus

ऐसे कौन से पुल जिससे मात्र 15 मिनट में नोएडा व दिल्ली पहुंच जाएगें लोग? देखे!

Metro Plus