सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 23 जनवरी: आज के बच्चे कल का भविष्य है। बच्चों में शुरूआत से ही देशभक्ति का जज्बा भरने में स्कूल भी अपनी पूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। यह बात एनआईटी स्थित आनंद किड्स प्ले स्कूल में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या कविता विरमानी ने कही। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। रंगबिरंगी व स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में सजे बच्चों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर लोगों को तालियां बचाने पर मजबूर कर दिया।