Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीति

भारत विकास परिषद संस्कार ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्यौहार

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता/महेन्द्र सर्राफ की रिपोर्ट
फरीदाबाद,13 अगस्त: भारत विकास परिषद् की संस्कार शाखा द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार सैक्टर-11, अग्रवाल सेवा सदन में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसका पूरा संचालन संस्कार शाखा की महिलाओं एवं बेटियों द्वारा किया गया एवं तीज़ के कार्यक्रम की थीम भी “बेटी बचाओ” थी।
हरियाली तीज महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि मंगला, विशिष्ट अतिथि श्रीमती मंजू बजाज, प्रो० मीनाक्षी कुमारी, डॉ मेघना शर्मा, डॉ ज्योति राणा, रीत भारद्वाज, वीरबाला सिंह एवं सुजाता गेरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
परिषद् परिवार की महिलाओं कल्पना अग्रवाल, नीरज जग्गा, सुनीता रानी, वन्दना दुआ व सीमा मंगला द्वारा बेटी बचाओ अभियान के तहत बेटी आई एक लघु नाटिका का बखूबी प्रस्तुतीकरण कर समाज की रूढ़िवादी सोच को बदलने का प्रयास किया गया।
परिषद् परिवार की महिलाओं नुपुर बंसल, शालू शर्मा, नैन्सी जैन, मंजुल महेश्वरी, सोनिया मल्होत्रा, लक्ष्मी कोचर, ज्योति गर्ग, मोनिका, सीमा, सुनीता, एवं बच्चों तन्वी, मान्या, किंजल द्वारा तीज़ के मस्ती भरे गीतों पर सुन्दर नृत्य एवं डांडिया कर पूरे सभागार को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मंच संचालन शुभांगी बसंल, आशिमा मल्होत्रा एवं कृतिका द्वारा बहुत ही सुन्दर अंदाज में कर सभागार को बांधे रखने में अहम भूमिका निभाई एवं महिलाओं, बच्चों एवं पुरूषों को क्विज करवा कर सभी का मनोरंजन किया।
परिषद् की वरिष्ठ महिला सदस्यों रश्मि जैन, प्रेमलता गर्ग, मंजू सर्राफ, अंजलि शर्मा, संगीता टिबड़ेवाल एवं रमा सरना द्वारा कार्यक्रम की सभी महिला अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शाखा संरक्षक अमर बंसल छाड़िया एवं प्रांतीय संयोजक सुरेन्द्र जग्गा ने भारत विकास परिषद् के बारे में जानकारी देते हुए सभी सदस्यों को तीज़ की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
शाखा अध्यक्ष अनिल गर्ग, प्रदीप टिबड़ेवाल, अजय मल्होत्रा, महेंद्र सर्राफ, अमर खान एवं संजीव शर्मा ने आए सभी अतिथियों एवं सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए उनका धन्यवाद किया।


Related posts

मानव रचना के स्टूडेंट्स ने आईएटीआईए 2016 में जीता पहले रनरअप का खिताब

Metro Plus

आधार में 10 साल पुराना डेमोग्राफिक विवरण सत्यापित कराना है अनिवार्य: एडीसी अपराजिता

Metro Plus

एथलीट प्रियांशु का मर्डर किस रंजिश के चलते किया गया? देखें!

Metro Plus