Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जिले के कांग्रेसियों ने श्रद्धापूर्वक मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी की जयंती

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 अगस्त: पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व० राजीव गांधी की 74वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेसियों ने संयुक्त रूप से ओल्ड फरीदाबाद चौक स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा को गंगाजल से साफ करके उस पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने राजीव गांधी जिंदाबाद जब तक सूरज-चांद रहेगा, राजीव गांधी तेरा नाम रहेगा, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया।
इस मौके पर मुख्य रुप से फरीदाबाद जिला प्रभारी मोहम्मद बिलाल उटावड, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश सचिव सत्यवीर डागर, नरेश गोदारा, विजय कौशिक, डॉ० धर्मदेव आर्य, सरदार हरजीत सिंह, अशोक रावल, संजय सोलंकी, रतिराम पाहट, संजय त्यागी, सीमा जैन, मधु सिंह, वासुदेव, राजेश आर्य, अनीशपाल, एसपी सिंह, केसी शर्मा, सुरेंद्र, सुनीता सहित अनेकों कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
इस मौके पर कांग्रेसियों ने स्व० राजीव गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक युगप्रवर्तक एवं दूरगामी सोच के व्यक्तित्व थे, जो देश के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर भी एक सशक्त और कुशल राजनेता के रूप में उभरे। उन्होंने कहा कि देश में आधुनिक युग की शुरुआत स्व० गांधी की ही देन है, जिन्होंने आधुनिक भारत का निर्माण करते हुए देश में कंप्यूटर का सूत्रपात किया, जिसके चलते आज भारत देश ने विश्वस्तर अपनी पहचान कायम की। इसके अलावा 18 वर्ष के युवाओं को वोट का अधिकार दिलवाने एवं पंचायती राज अधिनियम बनाने का श्रेय भी स्व० गांधी को ही जाता है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि सबसे कम उम्र में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बनने का गौरव पाने वाले राजीव गांधी का व्यक्तित्व सज्जनता, मित्रता और प्रगतिशीलता का प्रतीक था। राजनैतिक क्षितिज में उनका उद्य अप्रत्याशित तो अवश्य था, परन्तु इतने बड़े देश के प्रधानमंत्रित्व का भार अपने युवा कंधो पर लेते ही राजीव गांधी ने साहसिक कदम उठाकर और ज्वलंत समस्याओं के प्रति स्पष्ट दृष्टीकोण अपनाकर अपनी छवि एक विवेकशील और गतिशील राजनेता के रूप में प्रतिष्ठित की थी, उनकी स्पष्ट वादिता और आधुनिक विचारों के चलते उन्हें तत्कालीन समय में श्मिस्टर क्लीन्य की संज्ञा दी गई थी। अपने अल्प राजनैतिक कार्यकाल में राजीव गांधी ने भारत को एक नया स्वरूप दिया था, जिसके चलते उन्हें देश की जनता सदैव सम्मानपूर्वक याद करती रहेगी। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आज के दिन हम सभी को स्व० राजीव गांधी के आदर्शो को अपनाते हुए समाज व देशहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए, यही स्व० राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


Related posts

प्रोत्साहन ट्रस्ट और रोटरी क्लब ने लगाया हैल्थ चेकअप और रक्तदान शिविर

Metro Plus

Innerwheel Club of Faridabad Central ने भोजपुरी अवधी समाज को 51 हजार का चैक दिया

Metro Plus

रोटरी द्वारा SRS इंटरनेशनल स्कूल में किया गया शिक्षा पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन।

Metro Plus