Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

NSUI कार्यकर्ताओं ने मुंडन करा हरियाणा भाजपा सरकार की अर्थी जलाई

छात्रों का नहीं बल्कि खट्टर सरकार की नाकामियां का हुआ मुंडन: कृष्ण अत्री
एनएसयूआई प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना19वें दिन भी जारी
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 अगस्त: एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 19वें दिन आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप हरियाणा भाजपा सरकार की अर्थी फूंकी और एनएसयूआई के पांच कार्यकर्ताओं ने मुंडन कराया। साथ ही हरियाणा भाजपा सरकार व यूनिवर्सिटी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
NSUI प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने बताया कि पिछले 19 दिनों से वह और उनके साथी शांतिपूर्वक यहां धरने प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार और यूनिवर्सिटी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि वह यहां धरने पर बैठकर सिर्फ अपने लिए किसी सुविधा की मांग नहीं कर रहे बल्कि छात्र हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
कृष्ण अत्री ने बताया कि आज उन्होंने हरियाणा भाजपा सरकार की अर्थी को इसलिए जलाया है क्योंकि हरियाणा में भाजपा सरकार के कार्यकाल का यह आखिरी साल है और आने वाले दिनों में युवा भाजपा का बहिष्कार कर उन्हें उनकी सही जगह दिखाएंगे। इतना ही नहीं एनएसयूआई ने आज भाजपा सरकार की अर्थी जलाने से पहले मुंडन भी कराया है।
उन्होंने कहा कि इतिहास ने एक बार फिर अपने आप को दोहराया है। तीन साल पहले भी इसी दिन 24 अगस्त, 2015 को एनएसयूआई ने मुंडन कराकर भाजपा सरकार के प्रति विरोध जताया था। उस समय भी एनएसयूआई ने रीजनल सेंटर बनाने, सैमेस्टर प्रणाली खत्म करने और कॉलेज में छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की थी। उस समय सरकार ने छात्रों को बरगलाते हुए झूठा आश्वासन देकर एनएसयूआई का धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल खत्म कराई थी लेकिन आज तीन साल बीतने के पश्चात भी उन मांगों को पूरा नहीं किया गया। इसी कारण एक बार फिर एनएसयूआई को छात्र हितों के लिए सड़क पर धरना प्रदर्शन के लिए बैठना पड़ा है।
अत्री ने बताया कि वर्ष 2016 से कॉलेज की जर्जर बिल्डिंग का मामला एनएसयूआई उठाती आई है। इस मामले में हरियाणा के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने इसकी मरम्मत कराने को कहा था। इतना ही नहीं कॉलेज की प्रिंसिपल भी अपने उच्चाधिकारियों को इस बारे में कई बार अवगत करा चुकी हैं लेकिन अभी तक इस दिशा में भी कोई काम नहीं हुआ। भाजपा सरकार कॉलेज में कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रही है।
कृष्ण अत्री ने अपनी 20 प्रतिशत सीटों में वृद्धि वाली मांग के बारे में बताते हुए कहा कि एनएसयूआई पिछले दो महीनों से यूजी-पीजी कक्षाओं में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की मांग कर रही है लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि हरियाणा के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने 23 जुलाई को यूनिवर्सिटी को 20 प्रतिशत सीट वृद्धि के लिए एक पत्र भी लिखा था लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ। अत्री ने कहा कि जब अधिकारी केबिनेट मंत्री की भी नहीं सुन रहे तो फिर छात्रों की कैसे सुनेंगे, इसका अंदाजा स्वयं ही लगाया जा सका है। इसके अलावा फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग पर भी पिछले साल अक्टूबर 2017 में उपायुक्त ने छह महीने में फुटओवर ब्रिज बनाने का आश्वासन दिया था लेकिन एक साल बीतने के पश्चात भी वह अभी तक बनना शुरू नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में चुनावों से पूर्व छात्रों को बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाए परंतु सत्ता में आने के बाद छात्रों से किए एक भी वायदे को पूरा नहीं किया। यही कारण है कि उन्हें छात्रों को अपनी पढ़ाई छोड़ धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। भाजपा सरकार की मंशा केवल और केवल छात्रों के हितों की अनदेखी करनी की है और इसलिए यह सरकार तानाशाही रवैया अपना छात्रों के हकों पर कुठाराघात कर रही है।
मुंडन कराने वालों में एनएसयूआई हरियाणा प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री, छात्र नेता दिनेश कटारिया, गौरव कौशिक, मनीष कुमार, अंकित कश्यप शामिल हैं।
छात्र नेता दिनेश कटारिया, गौरव कौशिक, मनीष कुमार, अंकित कश्यप ने संयुक्त रूप से एनएसयूआई द्वारा की जा रही 8 मांगों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि यह सभी मांगें छात्र-छात्राओं का हक हैं, इसलिए यह सुविधाएं उन्हें मिलनी ही चाहिए।
एनएसयूआई द्वारा छात्र-छात्राओं के हक की मांगे इस प्रकार हैं:-
1. सभी सरकारी कॉलेजों में यूजीए पीजी कक्षाओं में 20 प्रतिशत सीट बढ़ाई जाएं।      
2. छात्र संघ चुनाव बहाल तथा प्रत्यक्ष रूप से बहाल करने के लिए।
3. फरीदाबाद में रीजनल सेंटर बनवाया जाए।
4. नेहरू कॉलेज की जर्जर पड़ी इमारत का निर्माण किया जाए।
5. सभी सरकारी कॉलेजों में मूलभूत सुविधाएं एवं स्टॉफ पूरा किया जाए।
6. मैगपाई चौक पर छात्रों को रोड पार कराने के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण जल्द किया जाए।
7. सैमेस्टर प्रणाली बंद की जाए।
8. प्रत्येक कॉलेज में छात्रों के लिए वूमैन सेल का गठन किया जाए।

इस मौके पर वोटर्स पार्टी के प्रदेश संयोजक सहीराम रावत, जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, नेहरू कॉलेज उपाध्यक्ष अभिषेक वत्स, विक्रम यादव, वीरू, अंकित, रोहित चौहान, कृष्ण, शैंकी, कन्हैया, परवेज़ खान, योगेश रॉय, राहुल सुभाना, रिंकू तेवतिया, देवेन्द्र चौधरी, उमेश, साहिल, शिवम, अतुल, नागेश्वर, राजू कुमार, सुधीर, राहुल वर्मा, अमन शर्मा, रवि रावत, दुष्यंत पाराशर, सोनू सिंह, सोनू सैनी, नवीन चौधरी, राजू कुमार, लक्ष्मण, सूरज सिंह आदि मौजूद थे।

 

 

 



Related posts

दूसरे स्कूलों के प्रतिभावान छात्रों को फीस माफी का प्रलोभन देकर अपने स्कूलों में दाखिला दे रहे हैं निजी स्कूल

Metro Plus

Modern Delhi Public School staged a presentation A Musical Soiree

Metro Plus

अतिक्रमण करने वालों पर सोमवार से होगी सख्त कार्यवाही, पढ़े पूरी रिपोर्ट!!

Metro Plus