Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

विकलांगजन भी हैं हमारे समाज का अभिन्न अंग: कृष्णपाल गुर्जर

एफसीसीआई तथा लघु उद्योग भारती ने रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए लगाए स्टॉल
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 27 जनवरी:
सभी प्रकार के विकलांगजन हमारे समाज का अभिन्न अंग है जिन्हें कि उनकी योग्यतानुसार निजी क्षेत्र के संस्थानों ने रोजगार उपलब्ध करवाना विकलांगजन कार्य विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार का परम कत्र्तव्य है ताकि वे भी समाज के विकास की मुख्य धारा के साथ आसानी से जुडऩे के साथ-साथ स्वावलम्बी भी बन सके। यह उद्गार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज यहां स्थानीय सैक्टर-14 स्थित नशामुक्ति केन्द्र परिसर में जिला रैडक्रास सोसायटी तथा उक्त विभाग के अन्तर्गत संचालित नेशनल हैंडीकेप्ट फाईनेंस एण्ड डवपमेंट कार्पोरेशन द्वारा संयुक्त रूप से विकलांगजनों के लिए लगाए गए रोजगार मेला का दौरा करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में प्रकट किए। उनके साथ उपायुक्त डॉ. अमित कुमार अग्रवाल तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस रोजगार मेला में लगभग दो हजार शिक्षित व योग्य विकलांगजनों ने रोजगार हासिल करने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिनमें से लगभग 800 लाभार्थियों को इस मेले में आई हुई निजी क्षेत्र की लखानी फुटवेयर, शिवालिक पेंट्स, इन्डों ऑटोटेक तथा स्टार वायर जैसी लगभग एक दर्जन कम्पनियों के अलावा एवीएन स्कूल जैसे संस्थानों में भी रोजगार उपलब्ध करवाया गया। इस रोजगार मेले में फरीदाबाद के सभी जाने-माने औद्योगिक संगठनों लघु उद्योग भारती, एफआईए, एफएसएस आईए, मैन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन, एफसीसीआई तथा डीएलएफ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की पदाधिकारियों सहित सभी सम्बन्धित औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मेले में 200 लाभार्थियों को प्रशिक्षण हेतु, 70 को स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदान करने के लिए, 28 को पैंशन के लिए, 20 को बैंक खाते खुलवाने के लिए तथा 70 लाभर्थियों को ट्राई साईकिलें प्रदान करने के लिए चयनित किया गया।
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उनके मंत्रालय का यह सत्त् प्रयास है कि जिला रैडक्रास सोसायटी, उक्त कारपोरेशन तथा अन्य कई सम्बन्धित विभागों, समाजसेवी संगठनों व संस्थानों के संयुक्त प्रयासों के फलस्वरूप जिले को विकलांग मुक्त बनाया जाए। इसी कड़ी में आगामी 01 फरवरी को हरियाणा राज्य खेल परिसर सैक्टर-12 में विकलांगजनों की सुविधार्थ एक महाशिविर का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट्र बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर क्षेत्र के सम्बन्धित विकलांगजनों को आवश्यक कृत्रिम उपकरण एवं सहायक उपकरण भेंट करेंगे। उन्होंने बताया कि इस शिविर में लगभग पांच हजार विकलांगजनों को लाभ दिए जाने की सम्भावना है।
उन्होंने बताया कि इस महाशिविर जैसे विशाल कार्य को सरल बनाने के उद्देश्य को लेकर गत् कई दिनों से जिला के बडख़ल, बल्लबगढ़, फरीदाबाद व पृथला विधानसभा क्षेत्रों के सम्बन्धित विधायकों के साथ-साथ जिला रैडक्रास सोसायटी की ओर से भी इस शिविर में लाभ लेने वाले विकलांगजनों का रजिस्ट्रेशन कार्य किया जा रहा है ताकि जिले में कोई भी जरूरतमंद विकलांग व्यक्ति इस महाशिविर का लाभ लेने से वंचित न रहने पाए। इस रोजगार मेला के आयोजन को सफल बनाने में आई.टी.आई.फरीदाबाद तथा डी.ए.बी. कॉलेज फरीदाबाद की ओर से संयुक्त रूप में तैयार किए गए लगभग 50 वालिंटियर्स ने अहम भूमिका निभाई।
उपायुक्त डॉ. अग्रवाल ने केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री गुर्जर को आश्वस्त किया कि इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन, जिला रैडक्रास सोसायटी तथा एनएचएफडीसी द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास किया जा रहा है। ताकि महाशिविर में सभी जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सुविधाएं देकर उन्हें विकास की धारा के साथ जोड़ा जा सके।
इस मौके पर उक्त औद्योगिक संगठनों व समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि अरूण बजाज, गौतम चौधरी, पवन गुप्ता, नवदीप चावला, सज्जन जैन, कर्नल शैलेन्द्र कपूर, नरेश वर्मा, रमणीक प्रभाकर, टीसी धवन, जेपी मल्होत्रा, श्रीराम अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, प्रौ. दिनेश चन्द उक्त कारपोरेशन के मुख्य प्रबन्ध निदेशक पीसी दास व प्रबन्धक अनिल कौशिक, आईटीआई के प्राचार्य भगत सिंह, जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव डीआर शर्मा,उप-जिला सिविल सर्जन डॉ. पीसी आर्य तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय गुप्ता सहित कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी, समाजसेवी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।IMG-20150127-WA0063

IMG-20150127-WA0075


Related posts

MCF: सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए: यशपाल यादव

Metro Plus

मानव रचना ASSOCHAM अवॉर्ड से सम्मानित

Metro Plus

मानव रचना यूनिवर्सिटी में मनाया गया 69वां कानून दिवस

Metro Plus