Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Savitri Polytechnic की छात्राओं ने मनाया शिक्षक दिवस

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 सितम्बर: नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन में शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के चेयरमैन एस.एन.दुग्गल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की।
इस अवसर पर जहां छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया वहीं छात्राओं और टीचर ने संस्थान के चेयरमैन एस.एन. दुग्गल के साथ केक काटकर टीचर-डे मनाया। उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर श्री दुग्गल ने कहा कि उन्होंने काफी समय तक शिक्षक के रूप में ज्ञान बांटा है। भारत ही नहीं पूरी दुनिया में शिक्षकों को समाज में उच्च दर्जा प्राप्त है। शिक्षक ही है जो किसी भी देश के भविष्य का निर्माता है। इतिहास गवाह है हमेशा गुणवान शिक्षकों ने देश को ऐसे शिष्य दिए हैं, जिन्होंने अपने ज्ञान के बल पर न सिर्फ समाज का भला किया और उनकी किस्मत बदल दी। शिक्षा सभ्य जीवन में जीने के लिए पहला गुण है। कहा भी जाता है अशिक्षित व्यक्ति पशु के समान है। हर मनुष्य के जीवन में पहला शिक्षक उसकी मां होती है, मगर अनेक शिशु ऐसे भी होते हैं जो जन्म लेते ही अपने पहले शिक्षक को खो देते हैं। उनको बेशक उनकी पहली शिक्षक नहीं मिल पाती मगर एक अच्छा शिक्षक उनके जीवन को उदाहरण बना देता है। अच्छा शिक्षक वही जो ज्ञान बांटे।
इस मौके पर श्री दुग्गल ने बताया कि भारत में शिक्षकों को याद करने और उनको सम्मान देने के लिए 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस मौके पर ई.सी.सी.ई. विभाग की चेतना, दिव्या, अनुराधा, रीना, सोनल, ज्योति, रुपाली, निशा, जोया, कंचन, अंजलि, डॉली, रितिका, अनुराधा चौधरी, आर्ट एंड क्राट की शुभांगी, शेफाली, नम्रता, हनिशा फेशन डिजाइनिंग की प्रियंका रावत, मेघा, श्वेता, मारिया बुटीक की तमना, सविता ड्रेस डिजाइनिंग की शिवानी आई.टी. विभाग की डिम्पल ने सभी ने अपने-अपने विभाग की टीचर्स को शिक्षक दिवस पर फूल देकर आशीर्वाद प्राप्त किया और अच्छी शिक्षा देने पर आभार जताया।
इस मौके पर संस्थान की टीचर रीटा शर्मा, नीता गोसांई, रितु पूरी, नीलम गुप्ता, मंजू कोहली, मीना ठाकुर, विनीता, दिव्या आदि भी मौजूद थी।


Related posts

न्यू DLF इंडस्ट्रीज एरिया को रेगुलर करवाने के लिए उद्योगपति मल्होत्रा ने देखो क्या किया?

Metro Plus

NH-5: पार्षद या अधिकारी, किसकी शहर पर बन रही हैं अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंगें?

Metro Plus

मारवाडी युवा मंच की नई कार्यकारणी का शपथ समारोह संपन्न

Metro Plus