Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

लगातार बढ़ रहे पैट्रोल के दामों को लेकर युवा कांग्रेस ने किया भैंसा बुग्गी पर बैठ कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

सूट-बूट की सरकार ने जनता का जूस निकालकर पिलाया अडानी और अंबानी को: नितिन सिंगला
पैट्रोल के दाम बढ़ाने वाली मोदी सरकार हाय-हाय के लगे नारे
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 सितम्बर: केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों की जेब काटने के लिए पैट्रोल को हथियार बना लिया है। महंगाई की मार से दबे लोगों पर पैट्रोल डीजल के बढ़े दाम और सितम ढहा रहे हैं। यह आरोप युवक कांग्रेस के प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया व फरीदाबाद विधानसभा अध्यक्ष नितिन सिंगला ने कार्यकर्ताओं के बीच लगाया। उन्होंने भैंसा बुग्गी में बैठकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
युवक कांग्रेस के पदाधिकारी खेड़ी पुल से होते हुए मुख्य खेड़ी बाजार में पहुंचे। कुछ पदाधिकारी भैंसा बुग्गी पर सवार होकर हाथों में लिखे नारे लहराते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने कहा कि आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों को वाहन पर चलने लायक नहीं छोड़ा है। पैट्रोल और डीजल लोगों की पहुंच से बाहर हो रहे हैं जिससे लोगों ने गाडिय़ां घरों में खड़ी करने में ही अपनी भलाई समझ रखी है। उन्होंने कहा कि महंगाई के जमाने में किसी प्रकार गुजर बसर करने वालों की जेबों को पैट्रोल दामों में बढ़ोतरी कर काटा जा रहा है। जिसे युवक कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी और मोदी सरकार की ईंट से ईंट बजा देगी।
इस मौके पर फरीदाबाद विधानसभा अध्यक्ष नितिन सिंगला ने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों से किए चुनावी वादों में से कोई वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि सूट-बूट की सरकार ने जनता का जूस निकालकर अडानी और अंबानी को पिलाने का काम किया है। सिंगला ने कहा कि मोदी सरकार की गरीबों से कोई पुरानी दुश्मनी है जिसका बदला लेने का कोई मौका वह नहीं चूक रहे हैं। सिंगला ने कहा कि मोदी सरकार के शासन में विकास तो दूर की बात है सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज सबसे ज्यादा चुटकुले मोदी सरकार को लेकर बन रहे हैं। जिससे जनता का गुस्सा फूटकर बाहर आ रहा है और यह आने वाले चुनावों में मोदी सरकार को धूल चटाने का काम करेगी।
इस अवसर पर प्रमुख व्यक्तियों में जिला युवक कांग्रेस के महासचिव विनय भाटी, नवीन रावत, सतबीर रावत, विक्रम बिष्ट, ललित शर्मा, राहुल नागर, सतीश गिरी, पदम भड़ाना, ललित चौधरी, भीम ठाकुर, बिल्लू बैंसला, आकाश भड़ाना, अनीश सैफी, अमित बंसल, आदित्य हुड्डा, ललित बैसोया, राकेश अग्रवाल, रवि यादव, आकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Related posts

परीक्षा परिणाम रद्व न करने को लेकर यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल बोर्ड चेयरमैन से मिला

Metro Plus

पटाखे नहीं जलाएंगे पर्यावरण स्वच्छ बनाएंगे छात्राओं ने निकाली रैली

Metro Plus

बडख़ल उपमंडल में धूमधाम से मनाया जाएगा 74वां गणतंत्र दिवस समारोह: पंकज सेतिया

Metro Plus