Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

DAV शताब्दी कॉलेज के छात्रों द्वारा मतदाता रैली का आयोजन

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 सितम्बर: एन.एच-3 स्थित डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद के छात्र-छात्राओं ने एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिसके द्वारा एन.आई.टी-3 क्षेत्र में मार्च करके मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया।
इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ० सतीश आहूजा ने कॉलेज के न्यू वोटर एवं फ्यूचर वोटर क्लब के संयोजक डॉ० नीरज सिंह तथा अन्य मेम्बर्स को इस रैली के लिए प्रोत्साहित किया एवं स्वयं खड़े होकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस रैली को आयोजित कराने का निर्णय जिला निर्वाचन कार्यालय की सहमति से लिया गया एवं इसमें विशेष तौर पर कॉलेज के एन.सी.सी., एन.एस.एस. तथा अन्य कई विभागों के लगभग 150 विद्यार्थियों तथा अध्यापकगणों ने भाग लिया। कॉलेज से प्रो० मुकेश बंसल, सुनीता डूडेजा, सरोज कुमार, लेखराज, ई.एच. अंसारी, पंकज ने विद्यार्थियों का नेतृत्व करते हुए इस रैली में हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में नारों की तख्तियां लेकर मतदान के पक्ष में उत्साहपूवर्क नारे लगाए।
कॉलेज के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए एक मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है। जिसके कार्यक्रमों की श्रंृखला में इस रैली को भी शामिल किया गया।


Related posts

रोटरी क्लब अरावली फरीदाबाद ने सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए भेंट किए बैंच: विशाल परनामी

Metro Plus

Shivaji School की दो छात्राओं ने कराटे प्रतियोगिता में जीता Gold Medal

Metro Plus

शोध से जुड़े मुद्दों पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

Metro Plus