Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

रोटरी क्लब तथा मिशन जागृति के ड्राइंग कम्पीटिशन में हजारों स्कूली बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट 

फरीदाबाद, 2 अक्टूबर: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन तथा सामाजिक संस्था मिशन जागृति द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय द्वितीय ड्राइंग कम्पीटिशन तथा स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम में आज करीब 5000 स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपनी कला व हुनर का प्रदर्शन किया। क्यूआरजी हॉस्पिटल के सहयोग से एनआईटी के शहीद राजा नाहर सिंह स्टेडियम में प्रात: 7:00 बजे से शुरू हुए इस ड्राइंग कम्पीटिशन में जहां जिले के प्राईवेट तथा सरकारी स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। वहीं इस अवसर पर क्यूआरजी हॉस्पिटल की डॉ० दिपाली गौर ने डेमो देकर इन स्कूली बच्चों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें हाथ साफ करने के तरीकों से अवगत कराया तथा उन्हें स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर स्टेडियम में हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन भी किया गया जिसमें स्कूली बच्चों के साथ आए उनके अभिभावकों में से करीब एक हजार लोगों ने अपना चेक-अप कराया।
हजारों बच्चों तथा उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं बडख़ल क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा तथा रोटरी इंटरनेशनल 3011 के डिस्ट्रिक गर्वनर विनय भाटिया ने कहा कि इस कार्यक्रम को देखकर लगता है कि पूरा शहर ही इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उमड़ आया हो। इन्होंने बच्चों को स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा पर्यावरण को सुरक्षित करने के बारे में भी अवगत कराया जोकि इस कार्यक्रम की थीम थी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे एनआईटी क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भड़ाना तथा रोटरी जोन-12 के असिस्टेंट गर्वनर कुलदीप सिंह एडवोकेट ने भी बच्चों को अपना संदेश दिया। इस अवसर पर डीएसपी सिरसा राजेश चेची, पार्षद दीपक चौधरी, प्रदीप राणा, भूपेन्द्र श्योराण्, वरूण श्योकंद, सतीश फागना, साहिल नंबरदार, तेजपाल सिंह, सुरेन्द्र छिकारा, डॉ. पवन पिलानिया आदि शहर के गणमान्य लोगों तथा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के सचिव संजीव आहुजा, कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, पूर्व प्रधान महेन्द्र सर्राफ, एस.पी. सिंह, विनय रस्तोगी, अतुल देव सर्राफ, आकाश बहल, सौरभ मित्तल, हर्ष भारद्वाज, क्लब की प्रथम लेडी रीना परमार, कुसुम सिंह, नेन्सी बब्बर, सुनीता सिंह, मंजू सर्राफ, नीता रस्तोगी, अनुपम भारद्वाज ने शिरकत कर बच्चों की होंसलाअफजाईं की।
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान नरेन्द्र परमार तथा मिशन जागृति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुभाष श्योराण ने आए हुए सभी आगुंतक अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान नवीन गुप्ता तथा मिशन जागृति के प्रवेश मलिक इसके प्रोजेक्ट चेयरमैन थे। वहीं मिशन जागृति की टीम ने पूरे कार्यक्रम की बागडोर संभालकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से पूरा करवाया।
तीन ग्रुपों में बांटे गए इस ड्राईंग कम्पीटिशन/चित्रकला प्रतियोगिता के पहले ग्रुप में कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों को स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, दुसरे ग्रुप के कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा तीसरे ग्रुप में कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों को पर्यावरण थीम दी गई थी। प्रतियोगिता में बच्चों की ड्रार्इंंग की जजमेंट के लिए जज की भूमिका नेन्सी बब्बर, सुनीता सिंह, रेखा तलूजा तथा पिंकी गंडहोत्रा ने निभाई।
परिणाम (रिजल्ट):-
स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत (पहला ग्रुप):-
प्रथम:- प्रियंका शर्मा, कक्षा-5, सरकारी स्कूल-सैक्टर-55
द्वितीय:- नमी डागर, कक्षा-4, सेंट एंथोनी सी. सेकेंडरी स्कूल, सैक्टर-9
तृतीय:लवन्या शर्मा, श्रीराम मॉडल स्कूल
5 सांत्वना पुरस्कार:-
1. सोम्या सिंह, कक्षा-5, होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल, सैक्टर-29
2. सुब्रतो बटयाल, कक्षा-3, होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल, सैक्टर-29
3. साक्षी, कक्षा-5, महावीर इंटरनेशनल स्कूल
4. मनीषा, कक्षा-4, विवेक हाई स्कूल
5. रोशनी, कक्षा-5,

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ (दुसरा ग्रुप)
प्रथम: किरण, कक्षा-9, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल, डबुआ कालोनी
द्वितीय:- कोमल वशिष्ठ, कक्षा-6, विश्वास कान्वेंट स्कूल
तृतीय:– कनिष्क, कक्षा-8, सेंट पीटर स्कूल
5 सांत्वना पुरस्कार:-
1. हरशिका, कक्षा-7, सेंट जोंस स्कूल, सैक्टर-7
2. याशिका, कक्षा-7, सरस्वती शिशु सदन, बल्लभगढ़
3. आर्ची शर्मा, कक्षा-7, सेंट एंथोनी सेकेंडरी स्कूल, सैक्टर-9
4. रेवा सिंह, कक्षा-6, होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल, सैक्टर-29
5. कुंदन, कक्षा-5,

पर्यावरण बचाओ (तीसरा ग्रुप)
प्रथम:- अरूण देवीपूजक, कक्षा-9, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल, डबुआ कालोनी
द्वितीय 1:- दीपक देवीपूजक, कक्षा-9, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल, डबुआ कालोनी
द्वितीय 2:- शशांक, कक्षा-9, सेंट पीटर कान्वेंट स्कूल
तृतीय:- सूरज, कक्षा-10, सरकारी स्कूल, एन.एच.-3
5 सांत्वना पुरस्कार:-
1. रिताम्बिका चौहान, कक्षा-10, ए.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबुआ
2. तान्या, कक्षा-12, इनफेंट जीसस सी.से.स्कूल
3. शाहजान खान, कक्षा-9, सरकारी स्कूल, एन.एच.-3
4. मुन्ना कुमार, कक्षा-10, सरकारी स्कूल, एन.एच.-3
5. वर्षा शर्मा, कक्षा-9, विश्वास कान्वेंट स्कूल

 

 

 


Related posts

सुमित गौड़ ने किया कृष्णपाल गुर्जर तथा नरेन्द्र गुप्ता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए किया कटघरे में खड़ा!

Metro Plus

जितेंद्र यादव का दावा जिले में ऑक्सीजन और वैंटीलेटर पर कोई केस नहीं है

Metro Plus

Fogaat School ने Valentine Day का विरोध कर मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस

Metro Plus