राजस्थान एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में सामाजिक संस्थाओं के समाज में योगदान पर चर्चा
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 3 अक्टूबर: साहित्यकार लेखक व कवि डॉ० अमरनाथ अमर ने कहा कि समाज के बिना मनुष्य की कल्पना बेेमानी है। समाज उत्थान के लिए अपने सामाजिक कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील होना जरूरी है। इसके लिए सभी को अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते रहना चाहिए। डॉ० अमरनाथ सैक्टर-10 स्थित राजस्थान भवन में राजस्थान एसोसिएशन की AGM के उपलक्ष्य में आयोजित सामाजिक संस्थाओं का समाज में योगदान पर परिचर्चा पर बतौर मुख्य वक्ता अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने सामाजिक समरसता पर भी जोर दिया। सभ्य समाज के निर्माण में सामाजिक संगठनों को नेक नियत से आगे आने की सलाह दी।
इस अवसर पर प्रयास एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं विश्व हिंदु परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष रमेश गुप्ता, भारत विकास परिषद् एवं नीलकंठ महादेव मंदिर से अमर बंसल, वैश्य समाज सैक्टर-28, 29 और 30 के महासचिव बी.आर. सिंगला, अग्रसेन समाज से आई.डी. महाजन, बलराम गर्ग बल्लभगढ़, पंजाब अग्रवाल सामूहिक सभा से रामदेव गुप्ता आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके पहले अध्यक्ष अरूण बजाज ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। एसोसिएशन की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला। एसोसिएशन के कार्यों को सभी सदस्यों के सम्मुख रखा। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी संस्था अपने कार्यों पर खड़ी उतरेगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अरूण बजाज, एस.पी. अग्रवाल, गौतम चौधरी, रमेश झंवर, मधुसूदन लड्ढा, कोषाध्यक्ष मनोज रूंंगटा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। महासचिव राजकुमार अग्रवाल ने सभी सदस्यों के सम्मुख विस्तार से सभी बैठक, त्योहार आदि पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष मनोज रूंगटा ने सभी सदस्यों को बैलेंस शीट का पूर्ण विवरण से अवगत कराया।
महासचिव अग्रवाल ने उप-महासचिव संजीव जैन से आग्रह किया कि वे मुख्यातिथि डॉ० अमर का परिचय सभी को दें। अंत में डॉ० अमर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
एसोसिएशन ने सुमेधा बंठिया जिन्होंने हाल ही में साउथ कोरिया में हुई एशियाई रोलर स्केटिंग हॉकी चैंपियनशिप में रजत जीत कर देश व शहर का गौरव बढ़ाया है, को सम्मानित किया गया। बैठक में नारायण झंवर ने एसोसिएशन से युवा मंच का निर्माण करने का प्रस्ताव रखा। कमला लुनिया ने महिला विंग का प्रस्ताव रखा। जिस पर विचार विमर्श करने के लिए सभी ने अपनी सहमति दी। एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ सदस्य एस.पी. अग्रवाल, एल.एम. नेवर, नाथमल बजाज, पवन बजाज, राजकुमार बजाज और रामलाल बोरड उपस्थित थे।