Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादहरियाणा

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं में साथ हैं डॉक्टर: आईएमए

आईएमए हरियाणा की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 6 फरवरी:
भारत सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, हरियाणा अपनी पूरी ऊर्जा के साथ जुटेगी। डॉक्टरों के माध्यम से जनता को जागरूक करने के लिए प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाया जायेगा। भ्रूण के लिंग परीक्षण के मामले में अगर कोई डॉक्टर दोषी पाया जाता है तो आईएमए उसकी सदस्यता रद्द कर देगी। यह कहना है हरियाणा आईएमए के नव-निर्वाचित प्रधान डॉ० अनिल गोयल का। डॉ० गोयल आईएमए हरियाणा की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में अपने कार्यकाल में किये जाने वाले गतिविधियों की चर्चा कर रहे थे। इससे पहले नि-वर्तमान प्रधान डॉ० रमेश गोयल और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएमए के राष्ट्रीय महासचिव पद्मश्री डॉ. के०के० अग्रवाल ने डॉ० अनिल गोयल को मेडिलियन पहना कर विधिवत् रूप से कार्यभार सौंपा। नव-निर्वाचित उपाध्यक्षों डॉ० एके अग्रवाल और डॉ० मनीष प्रभाकर, प्रदेश सचिव एसबी भट्टाचार्य व प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ० बीके शर्मा को भी पदभार सौंपा गया। पद्मश्री डॉ० एनके पाण्डेय, डॉ० वेद बेनीवाल व डॉ० प्रवीण गर्ग को आईएमए हरियाणा का संरक्षक नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर डॉ० सुरेश अरोड़ा को चेयरमैन लीगल सेल, डॉ० जोगिन्दर धनकड़ चेयरमैन अनुशासन समिति, डॉ० डीके अरोड़ा, चेयरमैन खेल समिति, डॉ० आरसी अरोड़ा को चेयरमैन फाइनेंस कमेटी, डॉ० मनिंदर आहूजा चेयरपर्सन महिला प्रकोष्ठ, डॉ० सुरेश चंद्रा एडिटर हरियाणा मेडिकल जर्नल, डॉ० नरेंदर तनेजा चेयरमैन आईएमए एएमएस, डॉ० आरएल गर्ग चेयरमैन आईएमए सीजीपी, डॉ० पीएस आहूजा को सचिव आईएमए सीजीपी नियुक्त किया गया। इसी मौके पर डॉ० एसएल वर्मा, डॉ० राजन शर्मा, डॉ० अशोक तनेजा एवं डॉ० रमेश गोयल केंद्रीय प्रतिनिधि नियुक्त किये गए।
समारोह में प्रदेश भर से आये लगभग 300 डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। डॉ० अनिल ने कहा कि संगठन को मज़बूत करने के उद्देश्य से आईएमए हरियाणा के हर जि़ले में विशेष सदस्यता अभियान चलाएगी । IMG-20150207-WA0058

IMG-20150207-WA0062

IMG-20150207-WA0064

IMG-20150207-WA0065


Related posts

गुरू सेवक संघ एवं राष्ट्रीय पंचनंद सेना द्वारा भगत सिंह कि 113वीं जयंती मनाई गई

Metro Plus

Residents Welfare Association व रेडक्रॉस ने मिलकर कोरोना से बचाव के लिए पार्कों को सेनेटाइज किया

Metro Plus

बाल विवाह करना या करवाना दंडनीय अपराध: विक्रम सिंह

Metro Plus