Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

महिला सुरक्षा में मोदी-मनोहर पूर्ण रूप से फेल: सुष्मिता देव

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 5 अक्टूबर: महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद सुष्मिता देव ने भाजपा सरकार को महिला विरोधी करार देते हुए कहा कि मोदी-मनोहर सरकार हरियाणा में महिला सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से असफल साबित हुई है। पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली प्रधानमंत्री का नारा हरियाणा में उल्ट साबित हुआ है। महिला अपराधों में आज हरियाणा देश में नंबर वन बन गया है। यही कारण है कि कांग्रेस को प्रदेश में महिला अधिकार यात्रा निकालकर महिलाओं को जागरूक करना पड़ रहा है। ताकि मोदी और मनोहर की इस सरकार को देश व प्रदेश से चलता किया जा सके। इस कार्य में महिला ही अपनी अह्म भूमिका का निर्वहन करेगी क्योंकि समूचे प्रदेश में मौजूदा सरकार के विरोध में महिलाओं का आक्रोश दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। महिला अधिकार यात्रा को मिले अपार समर्थन से साफ है कि हरियाणा की जनता जहां प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चाहती है वहीं देश की सबसे बड़ी कुर्सी प्रधानमंत्री के पद पर राहुल गांधी को बैठे हुए देखना चाहती है।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष साधना सिंह द्वारा आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक शारदा राठौर ने की, जबकि प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान, प्रदेश प्रभारी अनुपमा रावत, तिगांव के विधायक ललित नागर विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे। सम्मेलन में मौजूद हजारों-हजारों की तादाद में महिलाओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव को बल्लभगढ़ क्षेत्र के छत्तीस वर्ग की ओर से जहां पगड़ी बांधकर उनका सम्मान किया गया वहीं उन्हें शक्ति रूपक तलवार भेंट कर भाजपा के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंकने का कार्य किया। सांसद सुष्मिता देव ने भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के साथ विश्वासघात किया है। साढ़े चार साल के शासनकाल में लोगों को सिवाए महंगाई, बेरोजगारी व महिला उत्पीडऩ के अलावा कुछ नसीब नहीं हुआ है। भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के भाव में की गई 2.50 रूपए की कटौती पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए घबरा गए है तथा राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों होने वाले चुनाव भाजपा की हार को देखते हुए तेल के भावों में मात्र मामूली सी कटौती की गई है ताकि लोगों को गुमराह किया जा सके। उन्होंने सवाल किया कि यह कटौती मात्र ऊंट के मुंह में जीरा है और जनता को यह विश्वास नहीं कि कितने दिनों तक यह कटौती चलेगी। उन्होंने कहा कि तेल की आड़ में 13 लाख करोड़ रूपये भाजपा सरकार गरीब जनता से लूट चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश में किसान त्राही-त्राही कर रहा है। फसल की उचित कीमत नहीं मिल रही है। उचित कीमत की मांग करने सरकार किसानों पर लाठी चार्ज करती है।
इस मौके पर सांसद सुष्मिता देव ने महिला सम्मेलन में उमड़ी अपार भीड़ पर आयोजक शारदा राठौर को बधाई देते हुए कहा कि बल्लभगढ़़ ऐतिहासिक धरती पर सही मायनों में महिला सशक्तिकरण का रूप देखने को मिला है क्योंकि जैसे ही उन्होंने बल्लभगढ़ में प्रवेश किया वहां हजारों की तादाद में युवाओं एवं पुरुषों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत कर एक जुलूस की शक्ल में सभा स्थल तक लाकर महिला शक्ति को अपना आर्शीवाद दिया है, उससे साफ है कि यहां की जनता आने वाले चुनावों में भाजपा सरकार का सफाया कर देगी।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव शारदा राठौर ने सुष्मिता देव को सही मायनों में देश की महिला शक्ति की संज्ञा देते हुए कहा कि जब से सांसद सुष्मिता देव महिला कांग्रेस की कमान सौंपी है, तब से न केवल हरियाणा में बल्कि देश की महिलाओं में नई शक्ति की ऊर्जा उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश व प्रदेश में सरकार बनाने में आधे की हिस्सेदार महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और आज हरियाणा सहित समूचे देश की महिलाओं ने सुष्मिता देव की आवाज में अपनी आवाज मिलाकर राहुल गांधी के पक्ष में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों संघर्ष का बिगुल फूंक दिया। उन्होंने सम्मेलन में पहुंची हजारों महिलाओं को अपनी बहन बताकर उनका आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर तिगांव के विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में फरीदाबाद को फकीराबाद बना दिया है और फरीदाबाद को अपने पुराने स्वरूप में लौटाने के लिए इतनी भारी तादाद में जो महिलाओं ने एकजुट होकर भाजपा सरकार के विरोध में आंदोलन का बिगुल फूंका है, वह उसके आभारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सही मायनों में महिला हितों की पक्षधर पार्टी है और आज विपक्ष में रहते हुए भी महिला उत्पीडऩ के विरोध में उन्होंने सड़क से लेकर विधानसभा तक आवाज बुलंद की है। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव सुनीता सहरावत, प्रदेश पदाधिकारी सुधा भारद्वाज, रूचि शर्मा ने भी यात्रा को संबोधित किया।


Related posts

निगमायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा, House Tax घर बैठे जमा कराएं, Online सेवा का लाभ उठाएं!

Metro Plus

मानव रचना यूनिवर्सिटी के एमआरईआई के स्टूडेंट रूपम शर्मा को मिली इंडियास टॉप इनोवेटर्स अंडर 35 में जगह

Metro Plus

Shiv College की छात्रा रचना बघेल ने क्ले मॉडलिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

Metro Plus