Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने किया विजयदशमी महोत्सव को लेकर भूमि पूजन

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10 अक्टूबर: भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा द्वारा सैक्टर-12 ग्रांउण्ड शाखा के विजयदशमी संयोजक सुनील गर्ग, शाखा संरक्षक अमर बंसल छाडिया, सुरेन्द्र जग्गा, संजीव शर्मा, अजय मल्होत्रा, अजय शर्मा, अमर खान, सुभाष अग्रवाल एवं महिला संयोजिका कल्पना अग्रवाल ने बांस काटकर एवं नारियल फोड़कर दशहरा पर्व मनाने के लिए भूमि पूजन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अनिल गर्ग ने बताया कि संस्कार शाखा-2005 से दशहरा पर्व मना रही है इसमें शाखा के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहता है। हम सभी दिन रात एक करके इस समारोह की सफलता में लगे रहते है।
इस मौके पर सुरेन्द्र जग्गा ने कहा कि दशहरा पर्व संस्कार शाखा बहुत ही मनोरंजक तरीके से मनाती है ओर सभी पदाधिकारी व सदस्या एकजुट होकर इसकी तैयारियों में जुटते है उन्होंने बताया कि दशहरा पर्व पर रावण, मेघनाद एवं कुंभकरण के पुतले जलाए जाते है व सुंदर झाकियों का भी आयोजन संस्कार शाखा द्वारा ही किया जाता है। उन्होंने कहा शाखा द्वारा मनाया जाने वाला दशहरा सबसे अधिक चर्चित रहता है और इसको लाखों लोग देखने आते है।


Related posts

मेरा पानी-मेरी विरासत योजना का लाभ उठाने के लिए किसान करवाएं पंजीकरण: उपायुक्त

Metro Plus

30 सितंबर की पानीपत रैली से होगी हरियाणा में परिवर्तन की गूंज: प्रदीप जैलदार

Metro Plus

रोटरी क्लब अरावली द्वारा 27 आधुनिक मशीनों को सेन्टर में स्थापित किया गया

Metro Plus