Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में रूद्राक्षी निर्वाण हेडगर्ल बनी

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
ग्रेटर फरीदाबाद, 12 अक्टूबर: दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-88 में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन टी.एस. दलाल ने छात्रों को कर्तव्य निर्वहन तथा शैक्षिक लगन के प्रति जागरूक किया। समारोह में कक्षा-8 के छात्र सूर्यांश शर्मा को हेड-ब्याय तथा रूद्राक्षी निर्वाण को हेडगर्ल के बैज से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन टी.एस. दलाल, प्रबंधक प्रयास दलाल, मुख्याध्यापिका रश्मि सिंह व अन्य अध्यापकगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Related posts

Shivalik Prints के नरेन्द्र अग्रवाल तथा मुकेश अग्रवाल को किया गया Highest Global Export Award से सम्मानित

Metro Plus

Savitri Polytechnic फॉर वूमैन में शाइनिंग स्टार ऑफ सावित्री का आयोजन धूमधाम से किया गया

Metro Plus

DC विक्रम ने किया तहसील और अनाज मंडी का औचक निरीक्षण

Metro Plus