Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

रामलीला हमारी संस्कृति की पहचान है इससे हमें एक सीख मिलती है: सीमा त्रिखा

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 अक्टूबर: नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में बडख़ल विधायक सीमा त्रिखा ने शिरकत की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, कविन्द्र चौधरी, अमित आहूजा भी मुख्यरूप से शामिल हुए।
इस अवसर पर रामलीला के कलाकारों के साथ हवनयज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा सहित अन्य ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर नगर-निगम के एसडीओ पदम भूषण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर नवयुवक मंडल के प्रधान गुलशन भाटिया, सहित अन्य पदाधिकारियों भवनेश बत्तरा, गौरव खत्री, महेन्द्र खत्री, हरीश दुआ ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर रामायण के कलाकारों ने रामजन्म का दृश्य काफी अच्छी तरह से पेश किया। जिसकी सभी उपस्थितजनों ने प्रशंसा की।
इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि रामलीला हमारी संस्कृति की पहचान है और इससे हमें एक सीख मिलती है जिसका हम सभी को पालन करना चाहिए उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान श्रीराम ने अपने पिताश्री दशरथ के एक कहने पर 14 वर्ष का वनवास काटा उसी तरह हमें भी अपने माता-पिता के बताए हुए दिशा-निर्देशों पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर महापौर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, कविन्द्र चौधरी, अमित आहूजा ने भी अपने संबोधन में कहा कि रामलीला देखने में एक अलग ही आनंद आता है क्योकि इसे देखने से हमारे मन में धर्म संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा हम सभी को अपने समाज को आगे लाने में इन सभी संस्कृतियों का पालन करना चाहिए और सदैव अपने से बड़ो का आदर व माता-पिता का कहा मानना चाहिए।
इस मौके पर मन्नु सिंह, विशम्बर भाटिया, संजय महेन्द्रू, ओमप्रकाश ढींगडा, साहिल रतड़ा, आशु अदलक्खा, कमल चांदना, संजय मखीजा, जोगेन्द्र चावला, विनोद भाटिया, गौरव बत्तरा, जगदीश भाटिया, देविका नंदन आदि मुख्यरूप से शामिल थे।


Related posts

प्राईवेट स्कूलों की लूट-खसोट व मनमानी के मामले में केन्द्रीय सूचना आयोग में होगी मंच की अपील की सुनवाई

Metro Plus

बजट में सभी का ख्याल रखा गया है: राजन मुथरेजा

Metro Plus

महात्मा गांधी ने देश को दिया अहिंसा, प्रेम और भाईचारे का संदेश: कुमारी शैलजा

Metro Plus